गुरूग्राम, 9 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम के एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों को एकत्रित करके उन्हें सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि वे सडक़ पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे। यातायात नियमों का हमेशा स्वयं और अपने परिजनों से पालन करवाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट तथा कार चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट लगाएंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नई चलाएंगे तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात नहीं करेेंगे। हमेशा एंबुलैंस और फायर बिग्रेड को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे तथा सडक़ दुर्घटना पीडि़तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर श्री बिश्नोई ने कहा कि सडक़ पर चलते समय सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इससे हम अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी करेंगे तथा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने में अपना योगदान देंगे। Post navigation कल होगा जजपा की लोकप्रियता का आंकलन बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 दिसंबर तक – पी सी मीणा