गुरुग्राम: 08 दिसम्बर 2022 – उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए कल दिनांक 07.12.2022 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ चलाया गया था। इस अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग टीमों ने निम्नलिखित कार्यवाही की:-

इस अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपियों काबू करके सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया व चोरी हुई 12 मोटरसाईकिलें व 01 CNG ऑटो रिक्शा इनके कब्जा से बरामद किया गया।

अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से 79 व्यक्तियों को अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की, जिनके कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर सम्बन्धित थाना में अलग-अलग कुल 78 अभियोग अंकित करके आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया व इनके कब्जा से अवैध शराब की कुल 2383.3 बोतलें देशी शराब, 214.5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 53 बोतलें बियर बरामद की गई।

अवैध रुप से मादक पदार्थ रखने वाले कुल 07 आरोपियों को काबू किया गया, जिनके कब्जा से 04 किलो 294 ग्राम गाँजा बरामद किया गया व इनके खिलाफ NDPS की सम्बन्धित धाराओं के तहत सम्बन्धित थानों में कुल 07 अभियोग अंकित किए गए।

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 07 व्यक्तियों को अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जा से अवैध कुल 06 देशी कट्टा, 01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए और इसके खिलाफ सम्बन्धित थाना में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अलग-अलग कुल 07 अभियोग अंकित करके आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया।

माननीय अदालत द्वारा अलग-अलग आपराधिक मामलों में घोषित किए गए कुल 35 उद्धघोषित/भगोड़े अपराधी (PO) तथा 15 जमनोत्तर अपराधी (Bail-Jumpers) को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता हासिल की है।

गौ-तस्करी के मामलों में वांछित 02 आरोपियों को CIA सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान काबू करके सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया है।

रुपए लगाकर जुआ/सट्टा खेलने/खिलाने वाले 19 आरोपियों को काबू करके इनके कब्जा से कुल 44350/- रुपए बरामद किए गए। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत सम्बन्धित थाना में कुल 15 अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में शामिल अनुसन्धान किया गया।

इस ऑपरेशन के दौरान पुराने अपराधिक मामलों में वान्छित कुल 15 आरोपियों को काबू करके सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!