चोरी की गई 08 मोटरसाईकिलें आरोपियों के कब्जा से बरामद। गुरुग्राम: 08 दिसम्बर 2022 – कल दिनांक 07.12.2022 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए एक विशेष अभियान ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ चलाया गया था। इस अभियान के लिए गुरुग्राम पुलिस थाना, पुलिस चौकियों, अपराध यूनिट्स सहित अतिरिक्त पुलिस टीम गठित की गई, जिनके द्वारा प्रभावी रूप से ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ चलाया गया। निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ के दौरान वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय 03 शातिर वाहन चोरों को रामपुरा चौक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। जिनकी पहचान आनन्द प्रकाश उर्फ चिंटू, अक्षय व ईरशाद के रूप में हुई। दिनांक 29.07.2022 को पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि दिनांक 20.07.2022 को पंचगाव चौक पर खड़ी इसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस सम्बन्ध में अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उपरोक्त आरोपियों द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मानेसर, फरुखनगर सहित गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों से कुल 08 मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा चोरी की गई कुल 08 मोटरसाईकिले आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। इन वारदातों के सम्बन्ध में गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में पहले से ही अभियोग भी अंकित है। Post navigation अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने चलाया ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ अभियान विधायक सुधीर सिंगला के साथ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाकर गुजरात जीत की मनाई खुशी