प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किया जा रहा गंभीरता से कार्य-सुभाष यादव

गुरूग्राम, 8 दिसम्बर। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पानी का छिडक़ाव व मैकेनाईज्ड स्वीपिंग सहित अन्य गतिविधियां की जा रही हैं।

नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंधित गतिविधियां करने वालों के चालान करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। इसके तहत अब तक 243 व्यक्तियों के चालान करते हुए 29 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

इनमें गार्बेज बर्निंग के मामले में 7 व्यक्तियों पर, तंदूर एवं कोयला भट्ठी के मामले में 32 व्यक्तियों पर, मलबा डंपिंग के मामले में 35 व्यक्तियों पर, धूल उड़ाने संबंधी मामले में 12 व्यक्तियों पर, बिना पंजीकरण निर्माण मामले में 4 व्यक्तियों पर, बिना ढक़े निर्माण सामग्री रखने के मामले में 111 व्यक्तियों पर, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण मामले में 41 व्यक्तियों पर तथा बिना ढक़े निर्माण सामग्री परिवहन के मामले में 1 व्यक्ति पर जुर्माना शामिल है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण का स्तर नियंत्रित रखने एवं धूल को उडऩे से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत सडक़ों एवं पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है, जिसमें सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से शोधित पानी का उपयोग हो रहा है। इसके अलावा, सडक़ों की सफाई मैकेनाईज्ड करवाई जा रही है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित रखने में सहयोग करें। इस प्रकार की कोई भी गतिविधि ना करें, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़े।

error: Content is protected !!