जीयू में फिल्म निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन : छात्रों ने सीखा फिल्म बनाने का कौशल

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया हरियाणा फिल्म महोत्सव” 2023 का पोस्टर जारी

गुरुग्राम 08 दिसंबर -गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में ‘फिल्म निर्माण’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) के सदस्य हरिओम कौशिक और विकास कुमार ने फिल्म निर्माण विशेषज्ञ के रूप कार्यक्रम में शिरकत करते हुए छात्रों को फिल्म निर्माण की रोचक बारीकियों से अवगत कराया । जिसमें फिल्म निर्देशन, अभिनय, फिल्म लेखन, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म प्रोडक्शन, रूप सज्जा, वेशभूषा, कला निर्देशन, पार्श्व संगीत रचना, संपादन, कलाकारों के चयन, यूनिट का चुनाव, फिल्मांकन आदि शामिल था।

इस दौरान छात्रों ने एक्टिंग और डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीन राइटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग और फिल्म एडिटिंग तक से संबंधित अनेक सवाल पूछे,जिसका अतिथियों ने जवाब दिया। इस मौके पर माननीय अतिथियों द्वारा विश्व संवाद केंद्र हरियाणा, एवं सिने फाउंडेशन द्वारा हिसार के गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस और टेक्नोलॉजी में आयोजित होने वाले “हरियाणा फिल्म महोत्सव” का पोस्टर भी जारी किया गया । आज की कार्यशाला में मीडिया विभाग के डीन डॉ. राकेश कुमार योगी समेत बड़ी संख्या में छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!