हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन का 7 दिसंबर को गुरूग्राम में होगा कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी रहेंगे मौजूद
– जीएसटी तथा टैक्स प्रणाली पर कार्यक्रम में होगी चर्चा

गुरुग्राम, 06 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 7 दिसंबर बुधवार को गुरूग्राम मंे हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में वे हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन तथा गुरूग्राम टैक्स बार एसोसिएशन के साथ टैक्स के विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम मंे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहेंगे।   

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन का यह कार्यक्रम गुरूग्राम के सेक्टर-44 स्थित अपैर्ल हाउस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री संदीप गोयल जीएसटी के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ जीएसटी व टैक्स के संबंध में वार्तालाप भी करेंगे। कार्यक्रम को हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव तथा करनाल की टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संजय मदान भी संबोधित करेंगे।

Previous post

गुरुग्राम पुलिस के जागरूकता अभियान से 15 प्रतिशत तक कम हुई दो पहिया वाहन सड़क हादसों की मृत्यु दर: पुलिस आयुक्त गुरुग्राम

Next post

पूर्व एचसीएस अधिकारी, स्पेशल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं निरंकारी मिशन, गुरुग्राम के संयोजक एम सी नागपाल पंचतत्व में विलीन

You May Have Missed

error: Content is protected !!