गुरुग्राम, 6 दिसंबर 2022 । सन्त निरंकारी मिशन ब्रांच गुरुग्राम के संयोजक श्री एम सी नागपाल, 4 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने निवास पर निरंकार प्रभु परमात्मा द्वारा दी गई स्वासों की पूंजी को पूर्ण कर यह नश्वर शरीर त्यागकर निरंकार में लीन हो गये।

उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए सत्संग कार्यक्रम बुधवार, 7 दिसंबर को दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 31 में आयोजित किया जायेगा।

एम सी नागपाल जी ने हरियाणा सरकार में नौकरी करते हुए एक लंबा सफर तय किया। अनेकों पदों पर कार्य करते हुए वर्ष 1980 में वे एचसीएस अधिकारी बने और 1995 में सेवानिवृत्त हुए। वर्ष 1997 से 2005 तक वे गुरुग्राम में स्पेशल जुडिशल मजिस्ट्रेट रहे।

वर्ष 2007 से 2019 तक लगातार 12 वर्षों तक वे निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज, सोहना की गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट रहे।

अपने सरकारी, सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए आध्यात्मिकता से लगातार जुड़े रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सेवा, सत्संग, सिमरन तथा मिशन में विभिन्न सेवाओं को बखूबी करते हुए सत्गुरु के हर शब्द को सतवचन कह कर निभाया। 

श्री एम सी नागपाल जी ने बाबा अवतार सिंह जी के युग में ब्रह्मज्ञान प्राप्त किया तथा एक सच्चे गुरसिख की भांति निरन्तर उम्रभर अपनी सेवाएं मिशन को देते रहे। वे सदैव ही सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दैवीय आशीर्वादों के पात्र बने रहे।

उनकी भक्ति और निष्ठा को देखते हुए उन्हें वर्ष 2004 से संत निरंकारी मिशन की ब्रांच गुरुग्राम के संयोजक के रूप में भी सेवा करने का सौभाग्य मिला। मिशन में गुरसिख के सत्गुरु के प्रति समर्पण और भक्ति की प्रेरणा भावी पीढ़ियां उनके जीवन से ले सकती हैं।

उनके पार्थिव शरीर को गत दिवस प्रातः सैक्टर 4 स्थित उनके निवास स्थान से ले जाकर संत निरंकारी सत्संग भवन, सैक्टर 31 पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। वहीं से दोपहर बाद पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा सैक्टर 32 स्थित मोक्ष धाम पहुंची। यात्रा में निरंकारी सेवादल के भाई बहन शव वाहन के आगे चलकर अपना समर्पण अर्पित कर रहे थे। अनेकों सज्जन और समाज के लोगों ने शव के साथ चलकर अपनी भावनाएं एवं संवेदनाएं अभिव्यक्त की। मिशन एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में उनके बेटे राजीव नागपाल ने परिवार सहित मुखाग्नि दे कर अंतिम संस्कार किया।

इस अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह के साथ संत निरंकारी मंडल की कार्यकारिणी के सदस्यों नरेंद्र मामा जी, बहन राज कुमारी, विनोद वोहरा, अशोक मनचंदा, बहन प्रवीण खुल्लर, जोगिंदर मनचंदा, जेएस चावला और सेवादल अधिकारी जीपी चड्डा, सत्य मोहन तनेजा आदि विशेष रूप से परिवार को संवेदना देने के लिए पहुंचे।

error: Content is protected !!