सोहना के नागरिक अस्पताल की सोशल मीडिया पर उठाई गई आवाज लाई रंग

नागरिक अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार !

भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला

सोहना कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू अधाना व सामाजिक संथाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया पर सोहना कस्बे की नागरिक अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवाज उठाई थी ! वही बीते दिनों  बिरजू अधाना, राजेश भामला, होशियार सिंह, मनोज सहजावास,अची शर्मा , पवन  अधाना,प्रशांत सोनी,सतेन्द्र राघव, ,महेश खटाणा,  निरज बंसल,  चिराग़ सिंगला , योगेश गर्ग अमित गर्ग , प्रवीण गर्ग , गजेन्द्र खटाना, हिमांशु शर्मा ,पिंकू, बलराम कुमार आदि ने अम्बाला मे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक शिकायत ज्ञापन सौंपा था ! जहा गृह मंत्री अनिल विज ने आश्वासन दिया था जल्द ही सोहना नागरिक अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी !

सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू अधाणा ने बताया उसी के मद्देनजर बीते वीरवार को गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों से सोहना के नागरिक अस्पताल में हॉट लाइन ( 24 घंटे बिजली ) सेवा शुरू करा दी गई है !  बिरजू अधाना एव्म सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया है ! साथ ही कहा हमे पूर्ण विश्वास है ! गृह मंत्री द्वारा बाकी बची रेडियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड , एक्स-रे , डॉक्टरों की कमी जैसी  शिकायतो पर जल्द गौर किया जायेगा अब सोहना की आम जनता को प्राइवेट अस्पतालों में अपनी जेब नहीं कटवानी पड़ेगी ! गृह मंत्री द्वारा जल्द सोहना के नागरिक अस्पताल में सभी  मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं जायेगी !

You May Have Missed

error: Content is protected !!