चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

02 दिसंबर, जिला में रबी सीजन के दाैरान डीएपी के बाद अब यूरिया की किल्लत बनी हुई है। समय पर यूरिया नहीं मिल पाने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनमें रोष बना हुआ है। जिला के गांव चांदवास के सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर यूरिया का वितरण नहीं होने से किसानों ने शुक्रवार को केंद्र के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया।

रोष जता रहे किसानों ने बताया कि सरसों व गेहूं की फसलों में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रही है जिससे फसल खराब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि चांदवास में तीन दिन पहले यूरिया खाद पहुंची थी लेकिन अभी तक वितरण नहीं किया गया है। वे सुबह खाद के लिए यहां आते हैं और इंतजार कर मायूस होकर लौट जाते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाई है। इसके अलावा जब वे प्राइवेट दुकान से यूरिया खरीदते हैं तो दो बैग के साथ करीब साढे तीस सौ रुपये की जिंक की थैली जबरदस्ती उन्हें दी जाती है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। समस्या से परेशान महिला व पुरुषों ने नारेबाजी कर रोष जताया और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की।

error: Content is protected !!