गुरुग्राम, 02 नवम्बर 2022 – आज दिनांक 02.12.2022 को महिला पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने Reform Sports Pvt. Ltd. Plot No. 300 Sec-6 IMT मानेसर, गुरुग्राम में जाकर साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ठगी/सेक्सटॉर्शन के बारे में तथा मैसेज, ईमेल के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी सहित साईबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से की जाने वाली ठगी व दुर्गा शक्ति ऐप बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में बताते हुए इन अपराधों की रोकथाम, बचाव व कानून में दिए गए प्रवधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया। Post navigation मोटरसाईकिल राईडर्स पर तैनात करीब 400 पुलिस कर्मियो को प्राथमिक उपचार का दिया गया प्रशिक्षण हेरोइन बेचने का धन्धा करने वाला आरोपी गिरफ्तार