गुरुग्राम, 02 दिसम्बर 2022 – पुलिस कमिश्नरेट, गुरुग्राम में राईडर्स की गस्त को प्रभावी बनाने के लिये ई-बीट प्रणाली से जोडा गया है। आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस राईडर्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी राईडर्स को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। आज दिनांक 02.12.2022 मेदान्ता हस्पताल, गुरुग्राम में करीब 400 से अधिक राईडर्स को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षिण दिया गया।

प्रशिक्षिण सत्र के दौरान सभी पुलिस राईडर्स को ह्दयाघात होने पर किए जाने वाले उपचार बारे भी प्रशिक्षिण दिया गया। इससे राईडर्स अपनी ड्यूटी के दौरान आम जन की सहायता कर सकेगें। यह प्रशिक्षिण मेदान्ता हस्पताल की डाॅक्टर कर्नल संध्या की टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षिण सत्र में गुरुग्राम पुलिस के जिला पूर्व तथा मानेसर के राईडर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर उप-निरीक्षक अशोक कुमार तथा अन्य चिकित्सक व पुलिस कर्मचारी हाजिर रहे।

error: Content is protected !!