अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में भारतीय संविधान को तैयार किया

रा क व माध्यमिक विद्यालय पटौदी में लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता

लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में 10 प्रकार के इवेंट आयोजित किये

फतह सिंह उजाला

पटौदी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में ब्लॉक स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रात कालीन सभा में संविधान दिवस मनाया गया। प्राचार्य अभय सिंह ने सभी छात्रों को संविधान दिवस की बधाई दी। सीनियर प्रवक्ता डॉ दिनेश कुमार ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन के अथक प्रयास से भारतीय संविधान को तैयार किया । जिसमें उन्होंने समानता स्वतंत्रता बंद होता एवं न्याय को सर्वाेपरि रखा। भारतीय संविधान की बदौलत हुई आज देश आगे बढ़ रहा है।  इंग्लिश प्रवक्ता  जसवंत ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और सभी बच्चों ने उनका अनुसरण किया।

डिबेट में समावेश व रीता को प्रथम स्थान
इसी के साथ विद्यालय में विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । जिसमें ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में 10 प्रकार के इवेंट आयोजित हुए, जिनका परिणाम घोषित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कि सोनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

एसएसएसएस पहाड़ी की दीपिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बास पदम का स्कूल से नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , ऊंचा माजरा की तनीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व नानू कला की मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिबेट में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की समावेश रीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , बास पदम का की दीप्ति व सुनैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व पहाड़ी की प्रियंका व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटोदी की पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वंदना ऊंचा माजरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व योगिता व रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की अनु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,  बाहेड़ाकला के शुभम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व शेरपुर के रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट में ऊंचा माजरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व शेरपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खलीलपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसी मौके पर फनप्र में खलीलपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , बास पदम का की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व लोकरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिपरेशन ऑफ डॉक्युमेंट्री फिल्म ओं सोशल इश्यूज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की छात्रा महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्राचार्य श्रीमती सरीना मदान, महावीर , भीम सिंह, जगदीश , सुधा मैम, विनिता तलस, अनुपमा मैम, स्वदेश , प्राचार्य मौजूद रहे।

इनका भी अहम योगदान रहा
विद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह  ने सभी प्राचार्य व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया व सभी को आगामी प्रतियोगिता की बधाई दी। विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में विद्यालय से विनोद कुमार ,  संजय कुमार , रामफूल  , योगेश कुमार  , अजीत सिंह ,  प्रियंका मैडम , धर्मवीर ,  जसवंत सिंह , प्रेम नारायण ,  कृष्ण कुमार , श्रीमती मनोरमा मैडम, डॉ बाबू लाल, महावीर ,  देवेंद्र कुमार  पवन कुमार, सरिता मैडम, कमल यादव मैडम, कविता मैडम, हर्ष कुमार  आदि का अहम योगदान रहा। 

error: Content is protected !!