महिला आरक्षित वार्ड नंबर 10 में कमल के पीछे पड़े हैं जीप और केतली चुनाव प्रचार को भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ स्वयं पहुंची वार्ड 10 में बादशाहपुर के बेगराज यादव को बनाया गया वार्ड 10 का चुनाव प्रभारी चुनाव प्रचार के दौरान केवल दो बार ही एमएलए जरावता पहुंचे वार्ड 10 फतह सिंह उजाला गुरुग्राम/पटौदी । जिला परिषद चेयरमैन सहित पार्षदों के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना को लेकर एक एक घंटा कम होता चला आ रहा है । इसके साथ ही जिस – जिस वार्ड में जिला भाजपा इकाई के अध्यक्ष से लेकर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए और जो उम्मीदवार भाजपा सिंबल पर चुनाव लड़े , उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भाजपा का कमल खिलाना ही बना हुआ है । जिला परिषद के 10 वार्ड में से वार्ड नंबर 5 से लेकर वार्ड नंबर 6 तक पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ही शामिल रहे हैं । इन्हीं में एक और सबसे महत्वपूर्ण वार्ड नंबर 10 भी शामिल है । वार्ड नंबर 10 से निवर्तमान जिला पार्षद भूपेंद्र यादव पड़ासोली की धर्मपत्नी नीलम यादव को भाजपा के द्वारा अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा गया। लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा की नीलम यादव तथा सरकार में गठबंधन जननायक जनता पार्टी समर्थित सुशीला देवी तथा पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान की पत्नी संचिन ठाकरान के बीच तिकोना बना हुआ है । इसके अलावा चुनाव मैदान में प्रेमलता और सुनीता देवी भी कहीं ना कहीं मुकाबिल बनी हुई हैं । भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र यादव की धर्मपत्नी नीलम यादव भाजपा के सिंबल पर ही उम्मीदवार हैं तो वही जननायक जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार सुशीला ठाकरान पत्नी सचिन ठाकरान जीप पर सवार होकर तथा पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय परमजीत ठाकरान की पत्नी संजू ठाकरान केतली का सिंबल लिए कमल के पीछे पड़ी हुई दिखाई दे रही हैं । अब सीधे बात करते हैं वार्ड नंबर 10 में नामांकन की प्रक्रिया के बाद से लेकर मतदान होने तक की । सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वार्ड नंबर 10 से चुनाव प्रभारी बनाए गए बादशाहपुर से संबंध रखने वाले बेगराज यादव को भाजपा उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई । इसके साथ ही बड़े चेहरों में भाजपा के नेताओं के नाम गिनें जाएं तो उनमें सबसे बड़ा चेहरा भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ का शामिल है । इसके अलावा यहां मनीष गाडौली जैसे और भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र भारद्वाज, राव इंद्रजीत के बेहद नजदीकी कहे जाने वाले एसएस थिरयान अन्य चेहरे भी गिने जा सकते हैं । इस पूरे प्रकरण में जितने दिन भी चुनाव प्रचार चला, मिली ठोस जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता वार्ड नंबर 10 में अपने आदमपुर चुनाव से लेकर जिला परिषद चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद दो बार ही समय देने में कामयाब रहे । ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से केवल मात्र 30 या 40 मिनट के लिए वार्ड नंबर 10 में भाजपा की उम्मीदवार नीलम यादव के समर्थन के लिए और वोट की अपील करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा इस वार्ड में शामिल कुल 18 गांव में से कितने गांव में दौरा कर जनसंपर्क अभियान किया गया ? यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है । इस मामले में जो बात सबसे अधिक चौंकाने वाली सामने निकल कर आ रही है वह यह है कि वार्ड नंबर 10 में हार जीत का फैसला और चाबी साइलेंट स्वेटर के हाथ में बताई गई है । यह ऐसा वोटर या मतदान करने वाला वर्ग है, जोकि सभी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के दौरान या फिर होने वाली नुक्कड़ सभाओं में दिखाई तो देता है। लेकिन जब मतदान का समय आता है , तो अपनी मर्जी से ही साइलेंट तरीके से अपने मतदान का इस्तेमाल करता है । यही साइलेंस वोटर वार्ड नंबर 10 में मुख्य तीन मुकाबिल भाजपा की नीलम यादव , जननायक जनता पार्टी समर्थित सुशीला ठाकरान और पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय परमजीत की पत्नी संजू ठाकरान के हार जीत का फैसला करने में महत्वपूर्ण निभाने वाली साबित हो सकते हैं । नामांकन भरने से लेकर मतदान होने तक और अब चुनाव परिणाम को ध्यान में रखते हुए पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र यादव पड़ासोली का विश्वास है कि कम से कम 7000 ग्रामीणों का समर्थन वोट के रूप में उनको प्राप्त होना दिखाई दे रहा है । इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी समर्थित सुशीला ठाकरान के पति सचिन ठाकरान का भी दावा है कि लगभग 7000 वोट प्राप्त हो सकते हैं । इसी कड़ी में पूर्व जिला पार्षद रह चुके स्वर्गीय परमजीत ठाकरान की पत्नी संजू ठाकरान कभी आंकड़ा लगभग इतने ही वोटों का बताया जा रहा है । अब ऐसे में सवाल यह है कि जब कुल 28500 लगभग वोट में से लगभग 19303 ग्रामीणों के द्वारा अपने मतदान का इस्तेमाल किया गया, तो यह तो बात बिल्कुल भी संभव नहीं की जो दावे पहले 3 जीत के दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा किए गए उतने ही वोट उनको प्राप्त होते दिखाई दे रहे हो? निश्चित ही हार जीत के लिए मिलने वाले वोटों की संख्या नीचे ऊपर होना, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है । लेकिन सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यही है कि जिला गुरुग्राम में जिला परिषद चुनाव के लिए पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए सबसे प्रमुख और बड़ी पहल पटौदी क्षेत्र के एमएलए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता यह कहने पर ही कथित रूप से भाजपा जिला इकाई और भाजपा चुनाव समिति से जुड़े कमेटी के द्वारा की गई । अंतिम समय में जिस प्रकार से सभी 10 वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई , इस घोषणा को लेकर भी पुराने कार्यकर्ताओं में ऐसी नाराजगी दिखाई दी, कि अधिकांश भागों में भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मुकाबिल ही पुराने कार्यकर्ता चुनावी ताल ठोक के हुए दिखाई दे रहे हैं । अब यह तो महज लगभग 48 घंटे का ही समय बाकी बचा है , जब इस बात का खुलासा हो सकेगा की वार्ड नंबर 10 में बादशाहपुर से संबंध में रखने वाले बेगराज यादव जो कि चुनाव प्रभारी बनाए गए , उनका कितना प्रभाव चुनाव परिणाम पर दिखाई देगा । इसके अलावा सबसे अधिक प्रतिष्ठा दांव पर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की लगी हुई है , क्योंकि पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र पड़ासोली सत्य प्रकाश जरावता के चुनाव लड़ने के पहले दिन से लेकर ही अंतिम समय तक कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ काम करने वालों में शामिल रहे हैं । कुल मिलाकर अब देखना यही है कि वार्ड नंबर 10 में भाजपा की उम्मीदवार नीलम यादव के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची भाजपा के जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के चेहरे पर चुनाव प्रचार के दौरान जो मुस्कुराहट दिखाई दे रही है ? क्या यह मुस्कुराहट संडे को भी इसी प्रकार से ही एक बार फिर से देखने के लिए मिल सकेगी । तब तक के लिए इंतजार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प भी सामने नहीं बचा हुआ है। Post navigation नरेश चावला को नियुक्त किया गया हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष जिप और पंचायत समिति मेंबर की मतगणना 27 को,