पटौदी में मौजूद वार्ड 9 से ही होना है जिला परिषद चेयरमैन का फैसला

7 नवंबर संडे को होगी चेयरमैन सहित सभी पार्षदों के लिए मतगणना

सुंदर लाल यादव ही भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक

संडे को होगा खुलासा सुंदर लाल की देहात-पंचायतों में कितनी पकड़

सुंदर लाल यादव को सौंपी गई वार्ड नंबर 9 में चुनाव प्रभारी जिम्मेदारी

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।    जैसे-जैसे जिला परिषद के चेयरमैन सहित सभी 10 वार्डाे के पार्षदों के लिए मतगणना का समय नजदीक आ रहा है । वैसे वैसे किस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत सकते हैं और इस वार्ड में करारी शिकस्त मिलने की संभावना है ? इस बात के कयास भी बढ़ती ठंड के बीच गर्म होते जा रहे हैं।

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण गुरुग्राम जिला परिषद चेयरमैन का पद और यहां से भाजपा सिंबल पर उम्मीदवार मधु सारवान की जीत भाजपा गुरुग्राम इकाई से लेकर प्रदेश इकाई तक प्रतिष्ठा से अधिक अब जिज्ञासा का विषय बनती दिखाई दे रही है।

सीधी सीधी बात की जाए तो वार्ड नंबर 9 जो कि अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहा तथा जिला परिषद चेयरमैन प्रमुख पद भी अनुसूचित महिला वर्ग के लिए ही आरक्षित है । ऐसे में जिन भी हालात में और परिस्थिति में जिला परिषद चेयरमैन पद सहित सभी 10 वार्डों में भाजपा सिंबल पर उम्मीदवार चयन किए गए, उस चयन को लेकर भी चुनावी मैदान में भाजपा के मुकाबिल बने पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न तरीकों से अपने मन की भड़ास टिकट वितरण को लेकर निकाली जा चुकी है । सीधी बात हैं आगामी संडे 27 नवंबर को गुरुग्राम जिला परिषद चेयरमैन सहित सभी 10 वार्डों के उम्मीदवारों की हार जीत के लिए मतगणना होनी है। ऐसे में सबसे अधिक नजर वार्ड नंबर 9 के चुनाव परिणाम पर ही टिकी हुई है । क्योंकि जो भी महिला उम्मीदवार यहां से जीतेगी। वह सीधे जिला परिषद प्रमुख के पद पर विराजमान होगी और यह बात कहने में कोई भी संकोच नहीं जब जिला परिषद चेयरमैन चुना जाएगा तो स्वभाविक है जिला के 4 एमएलए भी शामिल होने के साथ विधानसभा क्षेत्र के देहात में विकास कार्यों को और आगे ले जाना तथा योजनाएं बनाकर सरकार तक पहुंचाना नवनिर्वाचित जिला परिषद चेयरमैन की जिम्मेदारी बन जाएगी ।

अब सवाल यह है कि जिस प्रकार से टिकटों का वितरण हुआ और भाजपा के द्वारा घोषित उम्मीदवारों के सामने पुराने भाजपा कार्यकर्ता मुकाबिल बन गई यही बात भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे गंभीर और बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। सबसे अधिक जिज्ञासा इसी बात को लेकर है क्या वार्ड नंबर 9 से भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली उम्मीदवार मधु सारवान चुनाव में जीत का हार अपने गले में पहनने के लिए सफल रहेंगी ? दूसरी ओर देखा जाए तो पार्टी के जिला पदाधिकारियों और चुनाव समिति से जुड़े लोगों के द्वारा अलग-अलग वार्डाें में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक तथा पंचायत एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान सरपंच सुंदरलाल के जिम्में रही।

जानकारी के मुताबिक सरपंच सुंदर लाल यादव को विशेष रुप से वार्ड नंबर 9 का चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई । ऐसे में चुनाव प्रभारी की सबसे अधिक जिम्मेदारी बन जाती है कि अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अधिकतम समय देकर और  जीत सुनिश्चित करने के वास्ते रात दिन एक कर खूब पसीना बहाए। अब इस बात का खुलासा 27 नवंबर संडे को होगा कि वास्तव में वार्ड नंबर 9 के चुनाव प्रभारी के द्वारा भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए कितनी मेहनत की गई और कितना पसीना बहाया गया ? इसी कड़ी में जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके मुताबिक यहां पर भारतीय जनता पार्टी को और पार्टी के उम्मीदवार मधु सारवान सहित वार्ड नंबर 9 के चुनाव प्रभारी सरपंच सुंदर लाल यादव को उनकी चुनाव रणनीति के लिए जननायक जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके दीपचंद की पुत्री दीपाली चौधरी , पूर्व एमएलए रामवीर सिंह की पुत्र वधू अनु पटोदी, पूर्व एमएलए भूपेंद्र चौधरी की पुत्री सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट पर्ल चौधरी तथा बीते जिला परिषद चुनाव में पूर्व जिला पार्षद दीपचंद को जबरदस्त टक्कर देने वाले महेश खनगवाल की पत्नी संगीता कुमारी के द्वारा भी सीधे-सीधे देते हुए महसूस किया जा रहा है। कुल मिलाकर जिस प्रकार के अभी तक मतदान के बाद से भाजपा के नेताओं के द्वारा प्रतिक्रिया स्वरूप कहा गया , उससे यही महसूस किया जा सकता है कि भाजपा वार्ड नंबर 9 से गुरुग्राम के नए जिला परिषद पद के उम्मीदवार को जिताने या फिर उसकी विजय को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है ? इसी कड़ी में आगामी 27 नवंबर संडे को यह बात भी साफ और स्पष्ट भाजपा जिला गुरु ग्राम इकाई सहित भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं और प्रदेश भाजपा संगठन के सामने भी हो जाएगी कि जिला गुरुग्राम में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सहसंयोजक की जिला गुरुग्राम के देहात और पंचायतों में कितनी पकड़ और लोगों के बीच में पहचान अपने कार्यकाल के दौरान बनाई जा सकती है ?

यहां यह बात कहने भी संकोच नहीं है कि जिला परिषद चुनाव प्रचार के दौरान जब जब पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता वार्ड नंबर 9 सहित अन्य वार्डों में पहुंचे , उसी दौरान ही अधिकांश भाजपा के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर और अन्य भाजपा संकायों के पदाधिकारियों के चेहरे ही अधिकांश दिखाई दिए। ऐसे में जो कुछ भी मशक्कत करनी पड़ी , वह भाजपा के द्वारा घोषित उम्मीदवार मधु सारवान और उनके परिजनों को ही अधिक  महसूस की जा रही है । अब देखना यही बाकी है कि 27 नवंबर संडे को जब मतगणना हो जाएगी और जो भी परिणाम सामने आएंगे। उसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी पंचायती राज भाजपा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक की जिला गुरुग्राम के देहात और ग्रामीण तथा पंचायतों के बीच कितनी पकड़ और बैठ बनी हुई है ? फिर जिला भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक केवल मानेसर क्षेत्र तक ही सिमटकर आगामी मानेसर नगर निगम चुनाव में भाजपा की टिकट की दावेदारी को लेकर अधिक कसरत करते रहे हैं।

error: Content is protected !!