विभिन्न रेलसेवायें रद्द/आंशिक रद्द /रेगुलेट /रीशड्यूल रहेगी गढी हरसरू जंक्श्शन स्टेशन पर लूप लाइन की लम्बाई बढेगी विभिन्न तिथि को अलग-अलग रेल आवागमन होगा प्रभावितफतह सिंह उजाला गुरूग्राम/पटौदी। उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली मण्डल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखण्ड के मध्य स्थित गढी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लम्बाई बढाने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट/रीशड्यूल रहेगी। रद्द रेलसेवायें-प्रारम्भिक स्टेशन से1. गाडी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी।2. गाडी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी।3. गाडी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी।4. गाडी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी।5. गाडी संख्या 04500, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रद्द रहेगी। आंशिक रद्द रेलसेवायें प्रारम्भिक स्टेशन से1. गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को मेरठ कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नई दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नई दिल्ली-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 27.11.22 को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ कैंट रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को रेवाड़ी के स्थान पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-नई दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। रेगुलेट रेलसेवायें1. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.22 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।2. गाडी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 23.11.22 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।3. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 23.11.22 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। 4. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.22 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी, वह नई दिल्ली -गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। 5. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.22 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। 6. गाडी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा जो दिनांक 24.11.22 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। 7. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 24.11.22 को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। 8. गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 25.11.22 को भुज से प्रस्थान करेगी, वह रेवाड़ी-पातली स्टेशनों के मध्य 02 घंटे रेगुलेट रहेगी। 9. गाडी संख्या 19601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा जो दिनांक 25.11.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेवाडी-पातली स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। 10. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 26.11.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेवाडी-पातली स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी। 11. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 26.11.22 को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 02 घंटे रेगुलेट रहेगी। 12. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 25.11.22 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। रीशड्यूल रेलसेवायें1. गाडी संख्या 04352, हिसार-रेवाड़ी-दिल्ली स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.11.22 को हिसार से अपने निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर 04 घंटे देरी से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.11.22 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय 22.25 बजे के स्थान पर 03 घंटे देरी से 01.25 बजे प्रस्थान करेगी। Post navigation जिला परिषद चेयरमैन काउंट डाउन……..भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ नेता की कितनी पकड़, 27 को उठेगा पर्दा ! कैंटर में भारी मात्रा में अवैध ले जाई जा रही शराब बरामद