शहरवासी परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान

गुडग़ांव, 21 नवम्बर (अशोक): साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। शहर की विभिन्न मुख्य सडक़ों पर कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, लेकिन इनको उठाया नहीं जा रहा है और इन्हीं कूड़ों के ढेरों पर प्रतिदिन कूड़ा भी डाला जा रहा है। आधी से अधिक सडक़ सडक़ पर कूड़ा पड़ा हुआ है, जिससे यातायात भी बाधित होता जा रहा है। सदैव
दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। और तो और आवासीय क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों में भी कूड़ा डाला जा रहा है, जो एक मिनी पहाड़ का रुप धारण कर रहा है।

कूड़े के ढेर से सिविल लाइंस का आवासीय क्षेत्र भी नहीं बच पाया है। नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सडक़ों पर मिट्टी जमी पड़ी है जो हवा के साथ उडक़र प्रदूषण फैलाने में भी सहायक हो रही है।

साईबर सिटीवासियों को प्रदूषण की समस्या का सामना पहले से ही करना पड़ रहा है। यह बुरा हाल कालोनियों का ही नहीं, अपितु आवासीय सैक्टरों का भी है। सैक्टर 4/7, धनवापुर रोड, सैक्टर 4 आउटर रोड, रेलवे रोड, सब्जी मंडी क्षेत्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़े के ढेर पड़े हैं और उनमें आवारा पशु मुंह मारते देखे जा सकते हैं। शहरवासियों का कहना है कि अब नगर निगम पार्षदों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। पहले उनसे शिकायत कर लेते थे, अब किससे शिकायत करें। नगर निगम के अधिकारी तो पहले से ही उनकी सुनते नहीं हैं। राम के भरोसे ही शहर की सफाई व्यवस्था टिकी हुई है।

error: Content is protected !!