आपराधिक मामलों में संलिप्त 14 आरोपी किये गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस द्वारा चलाया गया नाईट डोमिनेशन अभियान

अधिकतम पुलिस बल को इस शिेष अभियान में तैनात किया

अवैध शराब की 304.5 बोतलें व 15 बीयर बरामद की गई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।   गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 19/20. नवंबर की रात को समय रात्री 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगाई गई कुल 475 पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी चेकिंग की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3988 वाहनों को  चौक किया गया, जिनमें 163 वाहनों के चालान किए गए, 18 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया।  

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकाी देते बताया कि इस अभियान के दौरान अवैध शराब की 304.5 बोतलें व 15 बीयर बरामद की गई व इस अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के दौरान कुल 301 सार्वजनिक स्थानों को चौक किया गया तथा कुल 478 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जिनके स्ट्रेंजर रोल जारी किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान 05 उद्धघोषित अपराधियों (च्व्) के अतिरिक्त अन्य मामलों में भी कुल 14 आरोपियों को काबू किया गया।

Previous post

औद्योगिक हब बनकर ऊभरा हरियाणा, प्रदेश के बेहतर माहौल में लगातार आकर्षित हो रहे उद्योग – मूलचंद शर्मा

Next post

धनखड ने बाढ़सा में आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन कैंपस की मंजूर करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

You May Have Missed

error: Content is protected !!