कथाकार सम्मान,2022 ……… इस वर्ष मुकेश शर्मा को

गुरुग्राम। हरियाणा साहित्य अकादमी के सहयोग से कैथल की साहित्य सभा द्वारा आयोजित ‘सम्मान समारोह,कवि सम्मेलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह ‘ में इस वर्ष का ‘कथाकार सम्मान 2022’ गुरुग्राम निवासी प्रसिद्ध कथाकार एवं हरियाणा सरकार की कंज्यूमर  कोर्ट के अर्द्ध-न्यायिक सदस्य मुकेश शर्मा को नवाजा जाएगा। इससे पूर्व कथाकार मुकेश शर्मा को हरियाणा साहित्य अकादमी, पंजाब कला अकादमी, हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन तथा जिला प्रशासन आदि द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रो.अमृतलाल मदान तथा महासचिव डॉ प्रद्युम्न भल्ला के अनुसार आगामी 27 नवम्बर को कैथल के इंदिरा गांधी महाविद्यालय में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ चन्द्र त्रिखा करेंगे, जबकि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश चंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि एवं हरियाणा सरकार के उपभोक्ता आयोग के अर्द्ध न्यायिक सदस्य मुकेश शर्मा, सेवा संघ के महासचिव डॉ शिव शंकर पाहवा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।इस दौरान हरियाणा के कुछ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा, कुछ पुस्तकों का लोकार्पण होगा और एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि कथाकार मुकेश शर्मा की पाँच किताबें हिंदी साहित्य पर,एक किताब अंग्रेजी में कानून पर प्रकाशित हो चुकी हैं और उनके पास विश्व भाषा अकादमी (रजि), भारत के चेयरमैन पद का अवैतनिक दायित्व भी है।

Previous post

मनुमुक्त ‘मानव’ ट्रस्ट द्वारा आईपीएस मनुमुक्त की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान-समारोह आयोजित

Next post

झज्जर जिला के बाढ़सा में 50 एकड़ में खुलेगा आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन केंपस

You May Have Missed

error: Content is protected !!