पीड़ित से छीना गया 01 मोबाईल फोन व 4500 रुपयों की नगदी व वारदात में प्रयोग 01 ऑटो रिक्शा (CNG) आरोपियों के कब्जा से बरामद

गुरुग्राम, 20 नवम्बर 2022 – दिनांक 18.12.2022 को पुलिस चौकी धनकोट, थाना राजेन्द्रा पार्क गुरुग्राम में उमेश ठाकुर नामक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 17.11.2022 को समय लगभग रात 10:00 बजे यह हयातपुर जाने के लिए बस स्टैंड गुरुग्राम से एक ऑटो रिक्शा में बैठा था, जिस ऑटो में चालक सहित कुल व्यक्ति थे। ऑटो रिक्शा चालक व उसके साथियों ने ऑटो रिक्शा एकान्त में ले जाकर इसके साथ मसरपीत करके इसका मोबाईल फोन, पर्स व नगदी लूटकर ले गए। इस सम्बन्ध में धारा 394, 34 IPC के तहत थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरिक्षक प्रदीप, इंचार्ज पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को सूचना मिलने के 01 घन्टे के अंदर ही दिनांक 18.11.2022 को अशोक विहार फेस-2 सैक्टर-5, गुरुग्राम से पुलिस तकनीकी की सहायता से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, दीपक कुमार व विकास के रूप में हुई।

error: Content is protected !!