– बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने घरों से अलग-अलग कचरा गाडिय़ों को सौंपा – मिक्स कचरा नहीं किया गया स्वीकार, कचरा अलग-अलग करके देने का किया अनुरोध-नियमों की अवहेलना करने वाले निजी वाहनों को किया गया जब्त- मिक्स कचरा उठाने के कार्य में लगी रिक्शा-रेहडिय़ों पर भी की जाएगी कार्रवाई गुरूग्राम, 20 नवंबर। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में शुरू किए गए सेग्रीगेटिड कचरा उठान का पहला दिन सफल रहा। शहर के बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने घरों से कचरा अलग-अलग करके कचरा गाडिय़ों में डाला तथा नगर निगम गुरूग्राम की इस पहल की सराहना की। हालांकि जिन लोगों ने कचरा अलग-अलग नहीं किया, उनका कचरा उठान नहीं हुआ तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने कचरे को गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक श्रेणी में अलग-अलग करके दें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पूर्व में नागरिकों से अनुरोध किया गया था कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत सभी को उनके यहां से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करना अनिवार्य है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में घर-घर से कचरा संग्रहण किया जाता है, लेकिन किसी भी सूरत में मिक्स कचरा स्वीकार नहीं किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने कहा कि नियम के मुताबिक सभी नागरिकों को गीले, सूखे, घरेलू हानिकारक व सैनेटरी कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में रखना अनिवार्य है तथा कचरा उठान गाड़ी में भी अलग-अलग कचरा ही डाला जाना चाहिए। ऐसा ना करने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का भी प्रावधान है। संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा.नरेश कुमार के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम की इस अपील का असर प्रभावी रूप से दिखाई दे रहा है तथा शहर के नागरिक इसका समर्थन कर रहे हैं। रविवार को अधिकतर नागरिकों ने अपने घरों में कचरा अलग-अलग किया तथा अलग-अलग कचरा ही कचरा गाडिय़ों में डाला गया। कचरे की गुणवत्ता को देखते हुए पशुओं के खाने लायक कचरे की गाडिय़ां गौशालाओं में भी भेजी गई हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करें। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेटिड कचरा उठान के लिए 50 टीमें निगरानी हेतु लगाई गई हैं। इसके साथ ही निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा सभी संयुक्त आयुक्तों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जोन में टीमों को निगरानी के लिए लगाएं, ताकि शत-प्रतिशत कचरे का उठान सेग्रीगेटिड तरीके से हो तथा कचरा प्रबंधन आसानी से हो सके। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक के अनुसार कचरा उठान कार्य में लगे निजी वाहनों को भी चैक किया जा रहा है। रविवार को 5 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कचरा उठान कार्य में लगे रिक्शा-रेहड़ी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, अगर वे मिक्स कचरा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे निगम क्षेत्र में सेग्रीगेशन एट सोर्स को शत-प्रतिशत करना है। Post navigation युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर संपन्न हुआ यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सवारी के बहाने ऑटो रिक्शा में बैठाकर लूटपाट करने वाले 03 आरोपी 01 घन्टे में गिरफ्तार