-रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार रहे मुख्य अतिथि

गुरुग्राम। रेडक्रास ही वो मंच है जिसके माध्यम से बुरे से बुरा व्यक्ति के मन में भी सेवा भाव के गुण उत्पन्न हो कर वह अच्छा व्यक्तित्व वाला इंसान बन सकता है। यह बात जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सचिव विकास कुमार ने जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 द्वारा उपायुक्त निशांत यादव के दिशा-निर्देशन में राजकीय कन्या महाविद्यालय में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करके ही युवाओं मे देश प्रेम की भावना को भी जागृत किया जा सकता है। इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास कोर्डिनेटर इंदु राठी ने मुख्य अतिथि विकास कुमार का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय के अतिरिक्त गुरु द्रोणाचार्य महाविद्यालय, राजकीय महाविघालय सेक्टर-9, सेक्टर-52, राजकीय विद्यालय सिधरावली, राजकीय महिला महाविद्यालय मानेसर, राजकीय महाविद्यालय रिठौज, डीपीजी महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय जाटौली  सहित 9 कालेजों के 85 प्रतिभागी उपस्थित थे। 

डा. ललित गोला, डा. एके शर्मा, एक उड़ान की संस्थापिका कल्याणी सचान, देवर्षि सचान, डा. निकिता, विजय लक्ष्मी, शिल्पा रैना, डा. स्नेह, डा. शालिनी,सिनीयर काउंसलर शिखा गर्ग, सुलक्षणा, रितु मलिक, सुषमा शर्मा, रोहित मदान, इत्यादि मुख्य प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, टीबी, सयुंक्त परिवार, एचआईवी/एडस, रक्तदान एवं कन्या भू्रण हत्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त इस पांच दिवसीय शिविर मे पैटिंग, दौड़, भाषण, प्रश्नोत्तरी इत्यादी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विकास कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर डा. स्नेह, डा. शालिनी, राजेन्द्र कुमार, डा. कविता रानी, हरीश कुमार, जितेन्द्र यादव, रेडक्रास सोसायटी के अतुल पाराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, प्रवक्ता विक्रम भटनागर, राजकुमार, रजनी कटारिया, सुषमा रानी, मंजु शर्मा, सरोज, कमला, अजय, जय भगवान, आशीष कौशिक आदि का विशेष रूप से योगदान मिला। 

अंत में रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुये शिविर को सफल बनाने में जिले के कालेजों से आए प्रतिभागियों, काउंसलर और राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रशासन का भी धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!