महिला वर्ग की 7 टीम और पुरुष वर्ग की 9 टीमों ने पूरे उत्साह से भाग लिया पुरुष वर्ग में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज प्रथम महिला वर्ग में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने पहला, N.B.G.S.M. सोहना ने दूसरा, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया आज खेलों के माध्यम से भी युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है : गोल्ड मेडलिस्ट,सुखबीर सांगवान पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर युवाओं को ध्यान देना चाहिए : प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति गुरुग्राम – गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध 16 कॉलेजों की टीम ने अपनी प्रतिभा दिखाई । प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 7 टीम गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली, गवर्नमेंट कॉलेज बिसर, N.B.G.S.M. सोहना, गवर्नमंट कॉलेज सेक्टर-14, गवर्नमंट कॉलेज सेक्टर-9 , द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज,और पुरुष वर्ग की 9 टीम गुरुग्राम विश्वविद्यालय, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली, N.B.G.S.M सोहना, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज , गवर्नमेंट कॉलेज रिठोज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -9 ,गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली, पवित्र इंस्टिट्यूट ने पूरे उत्साह से भाग लिया । विवि. के खेल विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा । इस अवसर पर सुखबीर सांगवान गोल्ड मेडलिस्ट, वर्ल्ड कबड्डी कप ने मुख्य अतिथि, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य संरक्षक एवं , विवि. के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं एसएचओ, सेक्टर-50 राजेश कुमार ने संरक्षक के नाते कार्यक्रम में शिरकत की । पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मैच द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने जीता और गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली की टीम दूसरे स्थान पर रही। N.B.G.S.M. सोहना, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने पहला, N.B.G.S.M. सोहना ने दूसरा, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट कॉलेज सिधरावली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर उपस्थित माननीय अतिथियों ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । गोल्ड मेडलिस्ट,सुखबीर सांगवान ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी के खेल ने हरियाणा को पूरे देश में अलग पहचान दी है। आज खेलों के माध्यम से भी युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एवं गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी युवाओं को ध्यान देना चाहिए। Post navigation गुरुग्राम में बनाए गए 21 नए मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों की संख्या हुई 1257 : निशांत कुमार यादव मिक्स कचरा उठाने वाले वाहनों को किया गया जब्त