-जिला में बनाए गए 21 नए मतदान केंद्र, भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुरुग्राम में मतदान केंद्रों की संख्या हुई 1257: निशांत कुमार यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त गुरुग्राम

गुरुग्राम, 18 नवंबर। गुरुग्राम जिला के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरुग्राम में बनाए गए 21 नए मतदान केंद्रों के साथ अब जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1257 हो गयी है।

डीसी श्री यादव ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होती है, उनके साथ ही उसी भवन में नए केंद्र बनाए जाते हैं जिसे सहायक बूथ भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में एडीसी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक में सभी से सहमति लेकर जिला में 21 नए मतदान केंद्र बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के उपरान्त जिला में बनाए यह 21 नए बूथ मान्य हो गए हैं।

-जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 1236 से बढ़कर हुई 1257
जिला में बनाए गए 21 नए मतदान केंद्रों की संख्या की जानकारी देते हुए इलेक्शन तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब पटौदी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 247 हो गयी है जोकि पूर्व में 245 थी। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 404 मतदान केंद्र थे जिसमें 16 नए मतदान केंद्र बनाने सहित एक मतदान केंद्र को समायोजित किया गया है। जिससे बादशाहपुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 420 हो गयी है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 03 नए बूथ बनाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। गुरुग्राम में अब मतदान केंद्रों की संख्या 348 से बढ़कर 351 हो गयी है। सोहना विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हुए मतदाताओं को 6 मतदान केंद्रों में समायोजित किया गया है। सोहना विधानसभा में अभी कोई नया बूथ नही बनाया गया है। यहाँ पहले की तरह कुल बूथों की संख्या 239 ही रहेगी। इस प्रकार से गुरुग्राम जिला की चारों विधानसभा में 21 नए बूथ बनाने व 7 बूथों को समायोजित करने के उपरांत अब गुरुग्राम जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 1257 हो गयी है।

error: Content is protected !!