गुरुग्राम।  गुरुओं की सीख एवं ज्ञान ही विद्यार्थियों को योग्य एवं सफल बनाता है। गुरुओं से जितना ज्ञान ग्रहण किया जा सके, उतना कम है। गुरुओं का कभी मान कम नहीं होना चाहिए। यह बात जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा ने यहां रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की ओर से पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के तीसरे दिन बोलते हुए कही। 

उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिश-निर्देशन एवं सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में इस शिविर में उन्होंने कहा कि शिक्षा वो निवेश जिसका फल जीवन के अंत तक मिलता है। जब तक युवा असफलता के स्वाद को नहीं चखेगा, तब तक वह सफल नहीं हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये महिलाओं एवं बेटियों को शिक्षित करना बहुत ही आवश्यक है। इस अभियान में हम सभी को अपनो योगदान देना चाहिये, क्योंकि महिलायें ही वो अदम शक्ति है। जो कि समाज के कम से कम दो एवं बहुत से परिवारों को जोड़कर चलने की शक्ति प्रदान करती है। 

प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन डा. स्नेह ने स्वयं सेवक के महत्व, डा. शालिनी ने नषा के दुष्प्रभाव, राजेन्द्र कुमार ने ख्रेल के महत्व, अधिवक्ता रोहित मदान ने कानून की विभिन्न धाराओं के बारे में जागरुक किया। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रवक्ता विक्रम भटनागर, समाजसेवी डा. एके शर्मा एवं समाज सेविका कल्याणी सचान ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों के  20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय के अतिरिक्त गुरु द्रोणाचार्य कालेज, राजकीय कालेज सेक्टर-9, सेक्टर-52, राजकीय विद्यालय सिधरावली, राजकीय महिला महाविद्यालय मानेसर, राजकीय महाविद्यालय रिठौज, डीपीजी महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय जटौली सहित 9 कालेजों के 85 प्रतिभागी उपस्थित थे। इस अवसर पर रेडक्रॉस के लेखाकार कुणाल मंगला, कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार, आकांक्षा, अतुल कुमार, राजकुमार विशेष रुप से सहयोग मिला।

error: Content is protected !!