पार्षद कपिल दुआ ने दिखाई हरी झंडी श्री कृष्ण मंदिर 4/8 मरला कॉलोनी से रवाना हुए श्रद्धालु गुड़गांव 11 दिसंबर -हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण मंदिर 4/8 मरला व सनातन धर्म मंदिर के श्री दीवान दुरेजा के सानिध्य में पिता तुल्य बुजुर्गों और माताओं को अयोध्या काशी धाम कराने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बीती रात श्री कृष्ण मंदिर धाम से रवाना किया गया इस जत्थे को यात्रा संचालक श्री दीवान टूरेजा, मास्टर भगवानदास, समाजसेवी सुरेश कुमार दुआ, समाजसेवी महेन्दिरता जी और पार्षद कपिल दुआ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस यात्रा के संदर्भ में कपिल दुआ ने बताया कि उनके वार्ड में बहुचर्चित श्री कृष्ण मंदिर धाम से श्रद्धालुओं को हर वर्ष मंदिर कमेटी की ओर से धार्मिक यात्रा पर भेजा जाता है इस वर्ष श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी धाम की यात्रा पर भेजा गया है,कपिल दुआ ने बताया कि दर्शनार्थियों के रूट के मुताबिक सभी श्रद्धालु यहां से अयोध्या पहुंचेंगे, जहां 1 दिन विश्राम करके सरयू नदी में स्नान ध्यान करने के बाद अयोध्या में श्री राम भगवान के मंदिर की 25 कोसी यात्रा और अयोध्या में विभिन्न मंदिरों का दर्शन लाभ उठाएंगे, दूसरे दिन सभी श्रद्धालु अयोध्या से काशी की यात्रा पर निकलेंगे काशी पहुंचने पर गौरी शंकर मंदिर के दर्शन लाभ के साथ गोमती गंगा स्नान का लाभ उठाएंगे, इसके बाद सभी श्रद्धालु इलाहाबाद संगम तट पर गंगा स्नान का लाभ लेते हुए वापसी में लखनऊ के नजदीक नैमि सरायण धाम में दर्शन लाभ लेते हुए गुरुग्राम के लिए वापसी करेंगे, कपिल दुआ ने बताया कि इस सफर में यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है, सभी यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने संबंधित सभी व्यवस्थाएं पहले से तय की गई हैं, . Post navigation पी.एच.सी. दौलताबाद में किया गया आयुष जागरूकता शिविर का आयोजन देहात की सरकार….. .. पर्दे के पीछे से बड़े नेता भी निभाएगे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका