चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 9 नवंबर, गांव नाैरंगाबास जाटान गांव में बुधवार सायं मतदान के दाैरान एक महिला का वाेट किसी दूसरे द्वारा डालने काे लेकर विवाद पैदा हाे गया जिसमें एक मतदान केन्द्र की महिला एजेंट काे चाेटें आई। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए मतदान काे सुचारू करवा दिया। घायल महिला ने फर्जी वाेटिंग करने का आराेप लगाया है। नाैरंगाबास जाटान गांव में मतदान केन्द्र पर सुबह से ही अन्य लाेगाें द्वारा वाेट डालने की शिकायतें आ रही थी जिसके कारण दिन में आपसी कहासुनी भी हुई। जिसकेे बाद सायं लगभग 4.30 बजे महिला का अन्य द्वारा डालने काे लेकर विवाद हाे गया। एक महिला प्रत्याशी के समर्थकों व दूसरे प्रत्यासी की एजेंट के बीच मारपीट हाे गई जिसमें महिला प्रत्याशी की एजेंट जाेगेश सांगवान काे चाेटें आई हैं। घायल महिला एजेंट काे उपचार के लिए झोझू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चरखी दादरी रेफर कर दिया गया। चुनाव अधिकारी व पुलिस काे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले काे शांत कर पाेलिंग काे सुचारू करवाया। Post navigation सरपंच पद की उम्मीदवार को तलाश करने की मांग को लेकर कारी रुपादास के ग्रामीणों ने बंद की वोटिंग….. कादमा से लापता महिला का शव पंप हाउस पर मिला, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में