प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने वाली पत्नी व हत्या करने वाले साथी आरोपी की गिरफ्तार करके सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी

गुरुग्राम, 07 नवम्बर – दिनांक 30.10.2022 को पुलिस थाना पालम विहार गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मकान नंबर 465, सैक्टर-22A, गुरुग्राम के मालिक की किसी अज्ञात द्वारा गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

प्राप्त शिकायत पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर नत्थुराम नामक व्यक्ति ने मृतक की पहचान अपने बड़े बेटे धर्मेश के रूप में कराते हुए एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इनका एक प्लॉट सैक्टर-22, गुरुग्राम निर्माणाधीन है। दिनांक 29/30.10.2022 की रात को समय करीब 1.30 AM पर इनके ठेकेदार कालुराम ने इनको फोन करके बतलाया कि सोते हुए धर्मेश को किसी ने गोली मार दी है। यह सूचना मिलते ही प्लॉट (निर्माणाधीन) पर पहुँचा तो इसके लडके धर्मेश के सिर में दो गोलियां लगी हुई थी और गोली लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। इस सम्बंध में धारा 302, 34 IPC व शस्त्र अधिनियत के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक जोगिंद्र, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या कराने वाली मास्टरमाइंड आरोपित युवती (मृतक की पत्नी) व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मोहम्मद्दीन (उम्र 42 वर्ष) को काबू किया।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.11.2022 को आरोपी मोहम्मद्दीन को बहजोई, उत्तर-प्रदेश से व आरोपित महिला को आज दिनांक 07.11.2022 को सैक्टर-21, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक धर्मेश की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की प्रॉपर्टी हड़पने व प्रेमी के साथ शादी करने की नियत से अपने प्रेमी बबलू खांन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई थी। आरोपित महिला के प्रेमी बबलू खांन ने अपने उपरोक्त साथी आरोपी मोहम्मद्दीन के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों को आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। इस दौरान आरोपियों से आने साथी आरोपी के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!