गुरुग्राम, 07 नवम्बर – पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को दिनांक 05/06.11.2022 की रात को समय करीब 03.00 AM पर एक सूचना थाना हयात ङिस्कवरी L-1 उधोग विहार नजदीक हयात होटल उधोग विहार, गुरुग्राम के सामने एक व्यक्ति की मृत्यु होने व व्यक्ति लङाई-झगङे में लगी चोटों के कारण घायल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँच गई, जहां पर नामपता नामालूम व्यक्ति का शव ठेके के पास पड़ा मिला व झगड़े में घायल हुए अन्नू कुमार व सुशील कुमार को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया जाना ज्ञात हुआ।

आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम नीलकंठ हॉस्पिटल पहुँची जहां ओर अन्नू कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम को बतलाया कि यह डिस्कवरी L-1 उधोग विहार, गुरुग्राम पर लेबर का काम करता है। दिनांक 05/06.11.2022 की रात को समय करीब 01.50 AM के आस पास यह अपने अन्य साथियों के साथ ठेके के अन्दर था व ठेके का शट्टर बन्द किया हुआ था। झगड़े का शोर सुनकर यह अपने सभी कर्मचारियों के साथ बाहर आया तो ठेके के बहार 04 गाड़ियों वाले आपस मे लङाई-झगङा व गाली-गलोच कर रहे थे। ये ठेके के गेट पर ही खङे थे और एक नामपता नामालूम व्यक्ति जो हर रोज ठेके के सामने से खाली बोतल व कबाङा उठाता था वह भी इनके पास खङा था। 02 गाड़ियों वाले स्टन्ट कर रहे थे व दो अन्य गाङी वालों के साथ किसी बात को लेकर झगङ रहे थे। कुछ समय बाद एक गाङी ERTIGA के चालक ने गाङी को बङी तेज रफ्तार से जान से मारने की नियत से ठेके के गेट के पास आकर एकदम से हैंड ब्रेक खीचकर गाङी को जान से मारने की नियत से इन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी से इसके व इसके साथी सुशील को चोटें आई व खाली बोतल व कबाड़ा उठाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। गाड़ी चालक व उसके साथियों ने यह वारदात जानबुझकर की है। इस सम्बन्ध में धारा 147, 149, 323, 307, 302, 120B IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 07 आरोपियों को कल दिनांक 06.11.2022 को गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सौरभ शर्मा उर्फ सैबी, राहुल , रवि सिंह उर्फ रविन्द्र, विकाश उर्फ विक्की, मोहित, मुकुल सोनी व लव के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये गाड़ियों से स्टन्ट कर रहे थे, जिसके कारण वो उपरोक्त अभियोग में पीड़ितों के साथ इनका झगड़ा हो गया। झगड़े के कारण इन्होंने गाड़ी से ठेके के सामने खड़े उपरोक्त अभियोग में घायल/पीड़ितों को टक्कर मारी और इस वारदात में अज्ञात व्यक्ति (मृतक) चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 02 मारुति अर्टिगा गाड़ियां बरामद की गई है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही ले लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!