कब्जा से चोरी की 01 थार व 01 आई-20, 02 फर्जी नंबर प्लेट्स बरामद

दपति के साथ चोरी में वादात में शामिल अन्य आरोपी भी किये काबू

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।  
 दिल्ली में 71 व गुरुग्राम में 02 गाड़ियां/वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पति-पत्नी को इनके 01 साथी सहित किया काबू  किया गया है। इनके कब्जा से चोरी हुई 02 गाड़ियां (01 थार व 01 आई-20) व 02 फर्जी नंबर प्लेट्स बरामद हुई है।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि बीती 31.अक्टूबर को पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरूग्राम में बिल्डर का काम करने वाले लक्ष्य खट्टर ने एक लिखित शिकायत  दी कि  20. अक्टूबर को वर्कशॉप आइडीपी के पास खड़ी इसकी गाड़ी महिन्द्रा थार को कोई अज्ञात चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध में दी गई। जिस पर धारा 379 के तहत मामलर दर्ज किया गया।

निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में गाड़ी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली 01 महिला व उसके 02 साथियों सहित कुल 03 आरोपियों को दिनांक 04.11.2022 को पंचगांव चौक, गुरुग्राम के पास से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’नीरज शर्मा (उम्र 43 वर्ष), उसकी पत्नी (उम्र 35 वर्ष) व नैनी गोपाल बिस्वास (उम्र 27 वर्ष)’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को दिनांक 04.11.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया व उक्त दोनों आरोपियों नीरज शर्मा व नैनी गोपाल को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपित महिला आरोपी नीरज शर्मा की पत्नी है तथा आरोपी नैनी नीरज शर्मा की ससुराल का रहने वाला है व नाते में नीरज शर्मा का साला लगता है। इन्होंने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग सहित गुरुग्राम में कुल 02 गाड़ियां चोरी करने की वारदातों को व दिल्ली में गाड़ियां/वाहन चोरी करने की कुल 71 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये तीनों गाड़ियां चोरी करने के लिए अपने साथ फर्जी नंबर प्लेट लेकर आते थे और गाड़ी चोरी करके गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते और गाड़ी लेकर चले जाते। इनमें आरोपी नीरज उपरोक्त इस  गिरोह का सरगना है और यह अपनी पत्नी को इसलिए साथ रखता था कि इनके द्वारा चोरी की गई गाड़ी में जब महिला बैठी होती तो कोई इन पर संदेह ना करे कि गाड़ी चोरी की हुई है और इन्हें किसी रोकटोक का सामना ना करना पड़े।  इनके द्वारा ’गुरुग्राम से चोरी की गई 02 गाड़ियां (01 महिंद्रा थार व 01 ह्यूडई आई 20) तथा 02 फर्जी नंबर प्लेट्स इनके कब्जा से बरामद’ की गई है। 

error: Content is protected !!