भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। नारनौल में सीट परीक्षा के लिए रोडवेज बसों की एडवांस बुकिंग करवाने को लेकर युवाओं की भीड़ गुरुवार सुबह से बस अड्डे पर लगी रही। दोपहर 1 बजे तक युवाओं की बुकिंग नहीं हो पाई । इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बस स्टैंड के अधिकारियों का कहना है कि दोपहर बाद बैठक कर बुकिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

आगामी 5 व 6 नवंबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी लेना है, जिसके चलते विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नारनौल के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार व कैथल में बनाए गए हैं । इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए सरकार ने इस बार हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में अग्रिम बुकिंग करवानी होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने रोल नंबर डाउनलोड करके लाने होंगे ताकि उन्हें रोल नंबर के हिसाब से युवाओं के पास जारी किया जा सके।

परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से ही बस स्टैंड पहुंचने लग गई। परीक्षार्थी पूछताछ केंद्र व यातायात शाखा पर सुबह से डटे हुए थे, लेकिन दोपहर 1 बजे तक परीक्षार्थियों को बुकिंग करके नहीं दी गई । इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।

बस स्टैंड पर बसों की अग्रिम बुकिंग करवाने के लिए आए युवाओं का कहना है कि सुबह से यहां खड़े हुए हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। कभी पूछताछ के अंदर से यातायात शाखा की तरफ भेज देते हैं, तो कभी यातायात शाखा से पूछताछ केंद्र की ओर भेज दिया जाता है। जिसके कारण बार-बार केवल चक्कर ही कटवाए जा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि दोपहर 1बजे बाद बैठक होगी जिसके बाद ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

हरियाणा की संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 के एग्जाम सेंटर को लेकर अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर बना दिए गए हैं। हालांकि पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वादा किया था कि किसी भी आवेदक का सेंटर उसके जिले से 100 किलोमीटर के दायरे में होगा। सेंटर दूर होने की वजह से ही कई अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ सकते हैं, खासकर सुबह की सीट वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

सीईटी देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा सरकार निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाएगी प्रदेश में 13700 निजी व रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं सरकार ने महिला अभ्यर्थी के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त परिवहन सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है । लेकिन इसके लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने के लिए प्रत्येक जिले से डीटीसी की जिम्मेवारी लगाई गई है । इस संदर्भ में सरकार द्वारा अभी महाप्रबंधक को आदेश जारी किए हैं।

error: Content is protected !!