गुरुग्राम, 31 अक्तूबर – गौरतलब है कि दिनांक 31 अक्तूबर 1875 को नडियाद, गुजरात में जन्में वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सम्पूर्ण भारतवर्ष राष्ट्रीय एकता के रुप में मनाया जाता है। भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल व लोहपुरुष के नाम से लोकप्रिय सरदार वल्लभ भाई पटेल एक उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ व एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे। इन्होनें भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता के रुप में व स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में इन्होनें अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।

सरदार पटेल की जयन्ती पर आज दिनांक 31.10.2022 को गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों/अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम के कार्यलय में तैनात पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम द्वारा यह शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार से पुलिस कमिश्नरेट, गुरुग्राम में सभी पुलिस टीमों के प्रभारीयों/ईन्चार्जों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!