-जिला में 291 बूथों पर लगाई गई 291 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी, प्रत्येक पार्टी में होंगे चार सदस्य

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। जिला गुरुग्राम में पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव की मौजूदगी में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया एनआईसी हरियाणा द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित डीआईओ विभु कपूर व एडीआईओ एल एन मित्तल मौजूद थे।

डीसी ने बैठक में रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाती है।

उन्होंने बताया कि जिला में आगामी 9 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों व 12 नवंबर को सरपंच व पंच के चुनाव के मद्देनजर फर्रुखनगर ब्लॉक में 87 व गुरुग्राम ब्लॉक में 26 बूथ बनाए गए हैं। पटौदी ब्लॉक में 114 तथा सोहना ब्लॉक में 64 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत 291 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है व कुछ अन्य पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। प्रत्येक पार्टी में चार सदस्य होंगे जिनकी 03 नवंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित ट्रेनिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्यूटियां लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि चुनाव के दौरान पोलिंग स्टाफ के कर्मचारी की उसके गृह ब्लॉक में ड्यूटी ना लगाकर अन्य ब्लॉक में लगाई जाए।

डीसी श्री यादव ने बताया कि चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों और 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा। इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा।
सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। जिला में कुल ग्राम पंचायत की संख्या 157 है। जिला परिषद वार्डों की संख्या 10 है, पंचायत समितियों के सदस्यों की संख्या 68 है और कुल पंचों की संख्या 1406 है।

error: Content is protected !!