ओमप्रकाश धनखड़ ने जन्मदिन पर शॉल ओढ़ाकर प्रधान बोधराज सीकरी को किया सम्मानित ओमप्रकाश धनखड़ के जन्मदिन पर पंजाबी बिरादरी ने एकसूत्र में बंधकर मनाया जश्न गुरुग्राम। आज बोधराज सीकरी, प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन की अगुवाई में 62 पंजाबियों का एक समुदाय श्री ओमप्रकाश धनखड़, प्रांत अध्यक्ष भाजपा के निवास पर पहुंचा। वहां जाकर सभी ने प्रतीक्षा की ताकि बाकी लोगों से मिलने के उपरांत ओमप्रकाश धनखड़ पंजाबी समुदाय को अलग से मिलें। और हुआ भी वही, इतना बड़ा जनसमूह देखकर ओमप्रकाश धनखड़ का मन गदगद हो गया। और उन्होंने मंच से पंजाबी समुदाय के लोगों का दिल खोलकर साधुवाद किया। साथ ही संगठन के प्रधान बोधराज के कार्यों के लिए ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रशंसा की। इस निमित जहां पंजाबी बिरादरी ने मिठाई से उनका मुंह मीठा कराया, वहां प्रांत अध्यक्ष ने अपनी ओर से एक शॉल प्रधान बोधराज सीकरी के कंधे पर रखकर उन्हें सम्मानित किया और आभार जताकर प्रसन्नता जाहिर की। इस समुदाय में लगभग 15 महिलाएं, 15 युवा वर्ग और 30 से अधिक वरिष्ठ पंजाबी उपस्थित हुए। ओमप्रकाश धनखड़ को बड़ों ने शुभाशीष दी और छोटों ने बधाई प्रेषित की। ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी से करबद्ध प्रार्थना करी कि भोजन प्रसाद की व्यवस्था उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में की गई है। सभी पंजाबी समुदाय से आग्रह करते हुए उन्होंने भोजन ग्रहण करने को कहा। पूरा पंजाबी समुदाय आज एकता की माला में पिरोया हुआ था। सभी प्रसन्न मुद्रा में थे और सभी ने ईश्वर से प्रांत अध्यक्ष की दीर्घायु की प्रार्थना की। प्रधान बोधराज सीकरी ने अपने अंदाज में सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ को कहा आयुष्मान भव, यशस्वी भव, तेजस्वी भव, दीर्घायु भव, विजयी भव। इस अवसर पर प्रधान बोध राज सीकरी, प्रमोद सलूजा, राम लाल ग्रोवर, एस के खुल्लर, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, अशोक आर्य, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, रमेश कुमार, प्रवीण वर्मा, रवि मिनोचा, उमेश ग्रोवर, ओ पी कालरा, नरेश चावला, कृष्णा चावला, गजेंद्र गोसाईं, यदुवंश चुघ, ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, एकता कमरा, रचना बजाज, शशि बजाज, रीता, अश्वनी वर्मा, सतपाल नासा, सुभाष नागपल, हरप्रीत सिंह, रमेश मुंजाल, एडवोकेट सुभाष ग्रोवर, तिलक राज बजाज, राजेन्द्र बजाज, वैभव कामरा, अशोक आहूजा, सुरेश सेठी, द्वारका नाथ, राजपाल आहूजा, विनोद कालरा, प्रो. हंस सुधीर बग्गा, रवि कम्बोज, राजीव गांधी, जितेंद्र थरेजा, हरीश भूटानी, दयानंद, बलदेव गुगलानी, संजय टंडन, आर डी गोगिया, श्रीधर, वेद मनचंदा, दमन दीवान, मनोहर गोसाई, प्रमोद कालरा, दर्शन कुमार व अन्य जन मौजूद रहे। Post navigation पलवल -मानेसर- सोनीपत रेल लाइन का जल्द होगा शिलान्यास – राव इंद्रजीत शहर के विकास पर सरकार का पूरा फोकस: सुधीर सिंगला