गुरुग्राम, 21 अक्टूबर 2022 – अक्टूबर महीने को गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर अपराध जगरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है।

ऐसी कड़ी में आज दिनांक 21.10.2022 को इस विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम की अलग-अलग पुलिस टीमों ने गुरु Govt. Sanskriti School, Block-C, Sushant Lok, FIT JEE, Sector-44 जाकर वहां मौजद स्टूडेंट्स व स्टॉफ को साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ठगी/सेक्सटॉर्शन के बारे में तथा मैसेज, ईमेल के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी सहित साईबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से की जाने वाली ठगी के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया।