-जिला में 27 अक्टूबर तक जारी रहेगी नामांकन की प्रक्रिया

गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। गुरुग्राम के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के तहत गुरुग्राम में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जोकि 28 अक्तूबर तक जारी रहेगी।

डीसी श्री यादव ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के तहत पहले दिन जिला परिषद के लिए 03 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है। पंचायत समिति के लिए 02, सरपंच के लिए 14 व पंच के लिए 03 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

-सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत को मिलेंगे 11 लाख
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायत को हरियाणा सरकार की ओर से उस गांव के विकास के लिए विशेष ग्रांट दी जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों को ग्रामवासी सर्वसम्मति से चुनेंगे उनको 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिस गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जाएगा उस गांव को पांच लाख रुपये और पंच चुनने पर 50 हजार रुपये प्रति पंच दिए जाएंगे। इसी प्रकार सर्वसम्मति से पंचायत सदस्य चुने जाने पर दो लाख रुपये प्रति सदस्य दिए जाएंगे। जिला परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति से जिला पार्षद चुने जाने पर उक्त पार्षद को विकास कार्यो के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!