विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत, रंगोली आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
दीपावली पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है : प्रो. दिनेश कुमार

शुक्रवार 21 अक्टूबर को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विवि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके तहत विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत, रंगोली, पोस्टर मेकिंग आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखायी । विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर उपस्थित विवि. के माननीय कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया ।

इस अवसर पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। दीपावली पर्व खुशी और उमंग का पर्व है। जब भी मन में किसी तरह की निराशा आती है तो हमारे त्योहार उसे दूर कर सभी के जीवन में आशा और विश्वास का संचार करते हैं। दीपावली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार को दूर कर उजाला फैलाने का पर्व है।

error: Content is protected !!