थाना प्रभारी का तबादला करने की रखी मांग सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। जिन्होंने एकजुट होकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों के पहिए थम गए तथा स्कूली बच्चे करीब 2 घंटे तक जाम में फसे रहे। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस द्वारा समझाने पर भी उनको असर ना हुआ जो अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। आरोप है कि पुलिस ने एक रोडरेज मामले में लगाई गई धारा 379बी को हटा डाला है। तथा आरोपियों को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर सोहना एसीपी नवीन कुमार कहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विदित है कि बीते सोमवार को कस्बे के इंद्री मोड पर घटित एक रोडरेज मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था किंतु आरोपियों को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसके अलावा आरोप ये भी है कि मामले में आरोपियों पर दर्ज धारा 379 बी को भी पुलिस ने दबाव में आकर हटा डाला है। बता दे की सोमवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सरिया लाठी डंडों से हमला बोल दिया था। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष व उनके समर्थकों ने बुधवार को कस्बे के अंबेडकर चौक पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा जाम लगा डाला। जाम के लगने से गुरुग्राम, पलवल,तावडू, नूह रोड वाहनों की कई कई किलोमीटर तक कतारें लग गई। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी जाम में फस गए। जिनमें बैठे छोटे व मासूम बच्चे भूख के कारण बिलखने लगने लगे। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी उमेश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का भरपूर प्रयास किया किंतु उन्होंने प्रशासन की नहीं मानी। उक्त जाम का नेतृत्व कांग्रेसी नेता सतबीर पहलवान व व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी द्वारा किया गया था। जाम करीब 2 घंटे तक लगा रहा। कस्बे में जाम की सूचना मिलने पर विधायक संजय सिंह के भाई अरुण सिंह व एसीपी नवीन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझा-बुझाकर जाम खुलवाया वहीं कांग्रेसी नेता पहलवान सतबीर खटाना ने कहा है कि पुलिस प्रशासन पीड़ितों के साथ अन्याय कर रही है। जिन्होंने मामले में दर्ज अपराधिक धाराओं को दबाव के चलते हटा डाला है। जिसका विरोध किया जाएगा। पुलिस की मनमानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने कहा कि पीड़ितों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने सिटी थाना प्रभारी का तबादला किए जाने की मांग की है। अभिभावक हुए परेशान कस्बे में ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने से स्कूली बसें फस कर रह गई थी। जिनमें बैठे स्कूली बच्चे कई घंटे तक बिल बिलाते रहे बच्चों के घर ना पहुंचने पर अभिभावक काफी परेशान होने लगे। अभिभावकों ने स्कूल संचालकों पर फोन खटखटाना आरंभ कर दिया। जब उनको जाम की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और स्कूटी व पैदल अपने बच्चों को लेकर घर पहुंचे। क्या कहते हैं एसीपी सोहना एसीपी नवीन कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा। मामले की निष्पक्ष रुप से जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Post navigation सोहना में बाजरे की खरीद एक सप्ताह से बंद, एजेंसी ने मुंह मोड़ा…….. किसान हुए परेशान सोहना प्राचीन हनुमान मंदिर में बाउंसरो का जमावड़ा, महिला श्रद्धालु परेशान….. जल्द होगी पंचायत