सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर छोटी बगीची में बाउंसरों की गुंडागर्दी को लेकर श्रद्धालु काफी परेशान हैं। जो मंदिर में पूजा अर्चना से गुरेज करने लगे हैं। जिससे मंदिर में भक्तों की संख्या कम होने लगी है। बताते हैं कि उक्त बाउंसरों को मंदिर के एक पुजारी द्वारा नियुक्त किया गया है। वहीं ऐसा होने से मंदिर की महत्तता पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने मंदिर परिसर के अंदर बाउंसरों को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है। जिससे मंदिर की गरिमा बनी रह सके तथा जिसकी साख को बट्टा न लग सके। स्थानीय छोटी बगीची में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर बाउंसरों की शरणस्थली बन कर रह गया है। जहां पर तैनात एक पुजारी ने करीब आधा दर्जन बाउंसरों को नियुक्त किया हुआ है। जो हर समय मंदिर परिसर में ही जमे रहते हैं। खबर है कि उक्त बाउंसर बेवजह झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं। इसके अलावा महिला भक्तों को भी ताकते रहते हैं। जिसके कारण मंदिर का माहौल खराब होने लगा है। महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर जाने व पूजा पाठ करने से कन्नी काट ली है। मंदिर में भक्तों की संख्या में दिनों दिन कमी आने लगी है। प्राचीन हनुमान मंदिर में बाउंसरों की गुंडागर्दी को रोकने के लिए नागरिक एकजुट होने लगे हैं। जिसके लिए जल्द ही बड़ी पँचायत आमंत्रित की जाएगी। ताकि मंदिर की व्यवस्था को सुधारा जा सके। विदित है कि उक्त मंदिर सैंकड़ों वर्ष पुराना है। जिसमें स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा की काफी महत्तता है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए स्थानीय भक्तों के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। किंतु मन्दिर में बाउंसरों के होने से भक्तों ने कन्नी काटना शुरू कर दिया है। मामला अदालत में विचाराधीन हनुमान मंदिर का विवाद काफी समय से माननीय अदालत में विचाराधीन है। जिसका निर्णय अभी नहीं हो सका है।स्थानीय लोग उक्त मंदिर भूमि को कस्बे की प्रॉपर्टी करार दे रहे हैं। जल्द होगी पँचायत सोना कस्बे में उक्त मामले को लेकर जल्द ही बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा ताकि मंदिर में व्याप्त अनियमितताओं को रोका जा सके। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी उर्फ़ पालू, विष्णु अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,नीनू रोहिल्ला,पार्षद नीरज सिंगला,भाजपा नेता कृष्ण मुखी,पूर्व पार्षद डॉक्टर सतीश तवर,पूर्व पार्षद रमन जांगड़ा,पार्षद हरीश नंदा, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट,सरदार अजीत सिंह, समाजसेवी जवाहरलाल आजाद,पूर्व पार्षद विजय आजाद, नंबरदार रामचंद्र, नंबरदार नरेश वर्मा आदि ने बताया कि मंदिर धार्मिक स्थल है। जहां पर कस्बे की बहन बेटियां भी पूजा अर्चना के लिए आती है। मंदिर में बाउंसरो का होना सरासर गलत है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मंदिर के अंदर बाउंसरो हटाने व व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई है। Post navigation सोहना में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ उतरे सड़कों पर, लगाया जाम… स्कूली बच्चे जाम में फंसे हड़ताली कर्मचारियों ने गिरफ्तारियां दी………. विरोध के चलते सफाई दस्ता बैरंग लौटा