गुरुग्राम, 12 अक्तूबर 2022: आज मारुति के बर्खास्त मजदूरों का दो दिवसीय भूख हड़ताल का दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी बर्खास्त मजदूरों में से 10 मजदूर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। भूख हड़ताल के समर्थन में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न यूनियनों, ट्रेड यूनियनों, जन संगठनों ने भागीदारी की। सभी ने मजदूरों की लड़ाई की सराहना करते हुए इस लड़ाई को ऐतिहासिक संघर्ष बताया क्योंकि मानेसर के मजदूर लगातार 2011 से ही अपनी मांगों के लिए लगातार संघर्षरत है। इस आंदोलन की आवाज न सिर्फ देश भर में बल्कि विदेशों तक में सुनाई दी। दमन के बावजूद भी मज़दूर लगातार अपने हकों के लिए निरंतर संघर्षरत रहे हैं। प्रोग्राम में मारुति के चारों प्लांट सहित, रिको धारूहेड़ा, हीरो मोटो कॉर्प, सनबीम, हिताची, बेलसोनिका, एफएमआई, नप्पिनो, मुंजाल शोवा आदि यूनियनें शामिल रहीं। मारुति सुजुकी मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन को सांकेतिक चेतावनी के रूप में हम आज समापन करेंगे और जल्द भविष्य में एक राय बनाकर मजबूत मजदूर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। ट्रेड यूनियन काउंसिल गुरुग्राम के नेताओं ने कहा कि वो हमेशा से ही मारुति आंदोलन के साथ रहे हैं और आगे भी साथ में रहेंगे। कॉमरेड अनिल पंवार (एटक), जसपाल राणा (एचएमएस), रामकुमार (एआईयुटीयुसी), राजकुमार (रिको, धारूहेड़ा) आदि ने कहा कि अगर एमएसएमएस शुरुआत करे तो वो कुछ घंटों में ही बर्खास्तगी के मुद्दे को हल करवा सकते हैं। जब भी एमएसएमएस संघर्ष की शुरुआत करेगा उसमे ट्रेड यूनियन काउंसिल अपना अहम योगदान देगी। गुड़गांव प्लांट के भूतपूर्व मज़दूर और एआईयुटीयुसी के कार्यकर्त्ता श्रवण कुमार ने बताया कैसे जब वो नौकरी करते थे तब मारुती में एक भी ठेका मज़दूर नहीं था, वहीँ आज 90% मज़दूर ठेके पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा की पूंजीवाद आज विश्व स्तर पर और भी खूंखार हो रहा है और इसके सामने हर मज़दूर को खुद पर आन्दोलन के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। बेल्सोनिका के प्रधान ने कहा की आज की परिस्थिति में जिस कंपनी में मज़दूर लड़ रहे होते हैं उन्हीं को अपने संघर्ष की अगवाई करनी है, लेकिन असल समर्थन इस बात से दिखती है की अन्य प्लांट के मज़दूर उस संघर्ष को अपना महसूस करे। अगर आज किसी और के अधिकार छीने जा रहे हैं तो कल हमारे अधिकारों पर भी कैंची चलेगी। बर्खास्त मजदूरों ने आंदोलन को गति देने के लिए फिर से एक कमेटी का गठन किया जो देश भर के संगठनों से तालमेल बनाकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी और अभी बर्खास्त मजदूरों को पुनः संगठित करके जल्द ही गुरुग्राम से संघर्ष का आगाज करेगी। दो दिन की भूख हड़ताल के बाद सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने बर्खास्त मजदूरों की पुनर्बहाली की मांग को लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त महोदय को सौंपा। Post navigation मौसम खुलते ही सरस मेले में लौटी रोनक, करवा चौथ त्योहार के लिए महिलाओं ने की ख़रीदारी ऐतिहासिक होगा अन्नकूट महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह:- अनीता अग्रवाल