गुरुग्राम, 11.10.2022 – हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साईबर अपराध जगरूकता अभियान के रूप के मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों ने लोगों के बीच जाकर साईबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। श्रीमती उपासना सिंह IPS, DCP South व पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने DAV School Sector-14, गुरुग्राम के स्टूडेंट्स व स्टॉफ को, पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने Delhi Public School मानेसर के स्टूडेंट्स व स्टॉफ को, IMT चौक पर लोगों को तथा महिला पुलिस थाना मानेसर, दुर्गा शक्ति की पुलिस टीमों ने Dhoot Transmission Company IMT Sec-8, गुरुग्राम में साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, पॉक्सो एक्ट व व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ठगी के बारे में विस्तापूर्वक बताकर जागरूक किया गया।

साईबर अपराध जागरूकता माह के ग्यारवें दिन गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते है तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुँचाते है के बारे में जानकारी देकर इन अपराधों से कैसे बचाव करें इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया व साईबर अपराध का शिकार होने पर अपना शिकायत तुरन्त साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देना सुनिश्चित करने के बारे में भी बताया गया साथ ही 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी देकर जागरुक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए गुरुग्राम पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर, स्टिकर्स/पम्पलेट लगाकर व लोगों के बीच जाकर तथा विशेष आयोजन करके इत्यादि को माध्यम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा आमजन से भी अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोनकॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तत्पर है, अतः किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधी की जानकारी आपको हो तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे।

error: Content is protected !!