दिनांक 10.10.2022 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को सूचना प्राप्त हुई कि राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, सनसिटी सैक्टर 54 गुरूग्राम में कार्यरत अध्यापक विपिन मलिक स्वयं स्कूल ना आकर किसी अन्य अयोग्य महिला से अपनी कक्षा के बच्चों को पढ़वा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा उपायुक्त महोदय गुरूग्राम से डयूटी मैजिस्ट्रेट श्री सतीश कुमार, नायब तहसीलदार कादीपुर, गुरूग्राम नियुक्त करवाकर,जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर राजकीय माडल संस्कृती प्राथमिक पाठशाला, सनसिटी सैक्टर 54 गुरूग्राम में रेड की गई। अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) ने स्कूल के मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह के साथ साँठगाँठ कर स्कूल ना आकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) प्रतिदिन सुबह अपनी हाजरी लगाकर चला जाता हैं, उसके स्थान पर मोनिका नादल कक्षा पांचवी को पढाती हैं। जिसको विपिन मलिक ने अपने स्थान पर स्कूल में पढाने के लिए रखा हुआ हैं। मौके पर अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) के स्थान पर फर्जी तरीके से मोनिका नादल कक्षा पांचवी को पढाने का कार्य करती हुई पाई गई। अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) स्कूल से नदारद पाए गए। मौके पर मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरूग्राम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल का रिकार्ड चैक किया गया । अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.), मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह व मोनिका नादल के खिलाफ थाना सैक्टर-53 गुरूग्राम में मुक़दमा दर्ज करवाया गया। मौके से मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह व मोनिका नादल उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया तथा मुख्य आरोपी विपिन मलिक की तलाश की जा रही हैं। Post navigation एनसीआर मीडिया क्लब के प्रयास से जैकबपुरा स्कूल को मिली 5 टंकियां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे: राव नरबीर