-केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम निगम क्षेत्र में सीनियर सिटीजन क्लब बनाने के लिए सांसद निधि कोष से 16 लाख रुपए देने की घोषणा की
-वृद्ध व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित थे केंद्रीय मंत्री

गुरुग्राम, 01 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश में उच्च पदों व विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिकारी अपनी सेवानिवृत्ति के उपरान्त रहने का स्थान चुनने में गुरुग्राम को पहली प्राथमिकता में रखते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर युवाओं की पहली पसंद होने के साथ साथ वृद्धजनों की सेफ्टी के लिहाज से भी सबसे अव्वल शहर है। राव आज वृद्ध व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फ़ोरम्स व फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के महरौली रोड़ स्थित कोरस बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद श्री धर्मबीर सिंह भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि वृद्धजनों के सम्मान के ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए, ताकि वृद्धजनों का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों का अनुभव हमारी युवा पीढ़ी एवं समाज को अग्रणी बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे में देश में तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तनों में हमें हमारे बुजुर्गों की मानसिक संवेदनाओं व उनके एकाकीपन को दूर करने पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा पंजाब से अलग हुआ तब लोगों का कहना था कि यह ऐसा प्रदेश है जहां एग्रीकल्चर तो है लेकिन कल्चर नही है, लेकिन आज हरियाणा प्रदेश ने वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है। हरियाणा के विकास की इस यात्रा में आप सभी बुजुर्गों का योगदान किन्ही अर्थों में भी भुलाया नही जा सकता। राव ने कहा हरियाणा की उन्नति में उन सभी लोगों का भी योगदान है जिन्होंने हरियाणा की भूमि को अपने रहने व कार्यक्षेत्र के रूप में चुना है।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों की मांग पर कार्यक्रम में उपस्थित गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद को निगम क्षेत्र में सीनियर सिटीजन क्लब बनवाने के निर्देश देने के साथ ही सांसद निधि कोष से 16 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय मंत्री ने 90 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों का माला व सम्मान का सूचक पटका पहनाकर उनका सम्मान भी किया।

कार्यक्रम में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसे संयुक्त प्रयास करने होंगे जिससे हमारे भारतीय समाज का जो पारिवारिक तानाबाना है वो इसी प्रकार बना रहे।

इस अवसर पर गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, सेवानिवृत्त आईएएस श्री एल.एम मेहता व श्री टी. के शर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री एस. एन वशिष्ट, कमांडर शेर सिंह यादव, कर्नल जोगिन्दर अहलावत सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!