सीएम के ओएसडी रहे जवाहर यादव द्वारा नवीन जयहिंद पर बुजर्गो ओर विधवाओं की पेंशन पर किए गए कटाक्ष पर जयहिंद का बयान #थारा फूफा जिंदा हैं

रौनक शर्मा

रोहतक 1 अक्टूबर – सीएम खट्टर के ओएसडी रहे जवाहर यादव द्वारा प्रदेश में बुजर्गो की पेंशन बनवाने ओर काटने के मामले में जयहिंद को झूठा करार दिया हैं और बुजर्गो ओर विधवाओं की पेंशन कटने की बजाए टेक्निकल फाल्ट के कारण सिर्फ रोकने बारे कहा हैं जवाहर यादव का कहना हैं कि प्रदेश में 4480 विधवा महिलाओं ने जो कि जयहिंद की बुआ है दोबारा से जयहिंद के फूफा से शादी कर ली हैं इसलिए उनकी पेंशन काट ली गई हैं क्योकि वे अब विधवा नही रही

जवाहर यादव ने जयहिंद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब अपनी बुआ से पूछो जिंदा फूफा न क्यो मार रही हैं क्योकि उन विधवाओं ने पुनः विवाह कर लिया हैं

जवाहर यादव के बयान पर अब नवीन जयहिन्द ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा हैं #थारा फूफा अभी जिंदा हैं

जयहिंद ने जवाहर यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस खाऊहार यादव को बोलो (जवाहर यादव भी बढ़िया नाम हैं ये इसके लायक नही हैं यादव तो कृष्ण भगवान के वंशज होते हैं ये वो नही लगता मिलावटी हैं)

अब इसने कहा कि मेरे फूफा को में ओर मेरी बुआ ही मार रही हैं तो बात ये हैं खानदानी लोगो की बहन बुआ होती हैं शादी भी करनी पड़ती हैं और उनके जीजा फूफा भी बनते हैं जिनकी भाग ही जाती हैं उनको पता ही नही चलता कौन जीजा हैं कौन फूफा हैं

जयहिंद ने कहा कि दुलीचंद 102 साल का म्हारा दादा किसने मारा सरकार ने तो फूफा बनाया सरकार का अब यादव को फूफाओ की मान तान देने में समस्या हो रही हैं लगता हैं क्योकि ज्यादा फूफा होगे ओर सुनो यादव अभी सरकार के जीजा तैयार बैठे हैं तैयार रहना बहुत खर्चा होने वाला हैं बोल दो कर्ज ले लेगी सरकार | क्योकि थारा फूफा जिंदा हैं खाऊ

गौर करने योग्य बात हैं सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लाखों बुजर्गो, विधवाओं ओर दिव्यागों की पेंशन सरकार के फैमिली आईडी मॉडल के तहत रोक दी जिसके बाद बुजर्गो में रोष हो गया और दादा दुलीचंद ने क्रांतिकारी नवीन जयहिंद के नेतृत्व में शहर के बीचों बीच बारात निकाली जो विदेशों तक चर्चा का विषय बन गई थी

error: Content is protected !!