हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने किया नाटक पंचलाईट का मंचन

गुडग़ांव, 26 सितम्बर (अशोक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद के कलाकार भी केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन देने में जुटी है।

कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा के नाटक पंचलाईट का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। विकास शर्मा का कहना है कि जीवन में हंसना बेहद जरुरी है। बिना हंसी के जीवन नीरस हो जाता है। एक ओर जहां हास्य तनाव को दूर करता है, वहीं लोगों के अंदर स्फूर्ति भी पैदा करता है। ऐसा ही कुछ नाटक में दिखाया गया है। उनका कहना है कि फणीश्वर नाथ रेणू की बहुचर्चित कहानी पंचलाईट पर ही यह नाटक आधारित है। जिसका कलाकारों ने बड़े रोचक ढंग से मंचन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नाटक प्रेमी, समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!