पवन जिंदल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत बोध राज सीकरी को शाखा का संरक्षक किया नियुक्त अपने नव उत्तरदायित्व को निष्ठापूर्वक निभाऊंगा : बोधराज सीकरी जनसेवा ही जीवन का परम कर्तव्य : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज दुनिया यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए भारत की मध्यस्ता की आस लगाए है आज यह विचार राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक पवन जिन्दल ने भारत विकास परिषद् गुरुग्राम की 11 वी शाखा के दायित्व एवं संकल्प कार्यक्रम में बताई। कहा कि “भारत विकास परिषद् देश में समाज के उत्थान का काम कर रहीं है। सेवा संस्कार के माध्यम से समाज को जोड़कर व दीन-दुखियों तक पहुंचकर सेवा का कार्य करके देश को परम वैभव की ओर ले जाने में इसका सहयोग अतुलनीय है। विशिष्ट अतिथि और इस नई शाखा के संरक्षक बोधराज सीकरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “सेवा से जो पुण्य की प्राप्ति होती है उससे बढ़कर किसी और में नहीं। उनकी ओजस्वी वाणी ने सबका मन गद्गद कर दिया। साथ ही उन्होंने प्राप्त नव दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में पधारे लाल बहादुर के सुपुत्र सुनील शास्त्री ने कहा, “आपने हमारे बाबू जी के नाम से इस शाखा का नाम करण किया, इसके लिए आभार।” साथ ही उन्होंने उनके निजी संस्मरण भी साझा किए। इस दौरान शाखा में 101 सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया, जिसमें राजीव छाबरा को अध्यक्ष का दायित्व, सतीश चावला को सचिव व रमेश नरूला को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य विवेकानंद तिवारी ने मंच संचालन बखूबी ढंग से किया। नवयंधरा स्कूल सुशांत लोक के अध्यक्ष एस के वर्मा ने भी इसमें सहयोग दिया। राष्ट्रीय मंत्री राज कुमार अग्रवाल ने परिषद के विस्तार एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सब का मन मोहा। कार्यक्रम में महिलाओं को भागीदारी सराहनीय थी। संस्कृति स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और कथक नृत्य को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रांतीय सचिव डॉक्टर आर बी यादव, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, संगठन सचिव अरुण अग्रवाल, सहित परिषद् के प्रांत कार्यकारिणी के सद्स्य एवं विशिष्ट अतिथि विद्या सागर दीवान, ओम कथूरिया, शिवकुमार वर्मा, सुनील शास्त्री, अशोक सीकरी, धमेंद्र बजाज, रमेश कमरा, ओ पी कालरा, विष्णु खन्ना व बड़ी संख्यां में गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation गुरुग्राम में 12 जिलों में चकबंदी कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे उपमुख्यमंत्री हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने किया नाटक पंचलाईट का मंचन