-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में लगाया गया शिविर -रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने किया बेहतरीन प्रबंधन गुरुग्राम। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के निर्देशन में संचालित जिला रेडक्रॉस सोसायटी व युवा मोर्चा मानेसर मंडल तथा एक उड़ान संस्था के संयुक्त प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को आईएमटी चौक मानेसर स्थित भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ और सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने किया। यह शिविर युवा मोर्चा मानेसर मंडल के अध्यक्ष प्रवीन यादव के नेतृत्व में लगाया गया। शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने बेहतर प्रबंधन किया। शिविर को सफल बनाने में एक उड़ान की संस्थापिका कल्याणी सचान एवं रेडक्रॉस सोसाइटी टीम से अतुल पराशर, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, जय भगवान आदि का विशेष सहयोग मिला। सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम से डा. प्रवीन चौधरी, डा. प्रियंका गोस्वामी, काउंसलर सुलक्षणा, अनंता, निशा, मोहित, पूजा आदि का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष पिंटू त्यागी ने भी शिविर में शिरकत की। प्रवीन यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल मानेसर की अध्यक्षता में इस शिविर में 76 यूनिट रक्तदान हुआ। इस पुनीत कार्य के लिये प्रवीन यादव ने सभी रक्तदानियों का धन्यवाद किया। कैम्प में सेवा दास, अशोक यादव, अभिमन्यु थानेदार, सुमिन, देवेन्द्र यादव, रमेश, रामपत, सुखबीर नंबरदार, धर्मेंद्र, राजबीर, प्रदीप यादव, सोनू, कैलाश, विनोद, चरण सिंह, भूपेंद्र यादव महामंत्री, सौरव यादव, उमेद, हेमराज, विनय यादव, गौरव यादव महामंत्री, उपाध्यक्ष रिशांत यादव, हेमराज, मनीष, विनय, सुनील यादव, पंकज यादव, रूप चंद, तारा चंद, सज्जन आदि ने शिविर में अपना योगदान दिया। Post navigation मामला 1810 एकड़ व 1128 एकड़ भूमि अधिग्रहण का गुस्ताखी माफ़ हरियाणा…… हंसी एक बेहतरीन दवा- इससे मुसीबत भी टाल सकते है, सिखाया खट्टर साहिब ने