-बिजली सब-स्टेशन पर पावर अपग्रेडेशन का कार्य शुरू
-मौजूदा 66केवी से बढ़कर 220केवी होगी सब-स्टेशन की क्षमता

गुरुग्राम। सेक्टर-15 पार्ट-2 में बिजली की भी मांग बढ़ती जा रही है। कम क्षमता यानी मात्र 66केवी के सब स्टेशन से क्षेत्र में बिजली सुचारू नहीं जा रही थी। लोगों की मांग पर विधायक सुधीर सिंगला ने सब-स्टेशन की क्षमता 66केवी से बढ़ाकर 220केवी करने के लिए रविवार को यहां पावर अपग्रेडेशन कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भविष्य में सेक्टर-15 पार्ट-2 में बिजली की किल्लत या बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। यहां के पावर सब-स्टेशन की क्षमता को बढ़़ाया जा रहा है। कुल 5 करोड़ रुपये खर्च करके 66केवी सब-स्टेशन को 220केवी का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंधी, तूफान के समय खंभों पर बिजली के तारों के टूट जाने से भी बिजली अधिक बाधित होती है। इसी स्थिति को सुधारने के लिए बिजली की तारों को भी भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाएगा, ताकि बिजली सप्लाई में किसी तरह की बाधा ही ना आए। इससे लोगों को भी सुविधा होगी और बिजली विभाग का काम भी नहीं बढ़ेगा। नुकसान होने से भी बचेगा। विधायक सुधीर

सिंगला ने कहा कि पूरे गुरुग्राम शहर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम किया जा रहा है। समय के साथ बिजली विभाग ने बहुत से परिवर्तन किए हैं। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों से अपील की कि वे अपने बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करें। बिजली चोरी करने जैसे अपराध से बचें। यह हमारी सुविधा के लिए है। इसका सदुपयोग करें। बिजली की बचत जरूर करें। घरों, दफ्तरों में बिजली के उपकरणों को व्यर्थ में ना जलाएं, चलाएं। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों का अधिक समय बिजली की टूटी तारों को सही करने में लगता है। जब तक काम पूरा नहीं होता, तब तक लोग भी परेशान रहते हैं। इस अवसर पर वार्ड-18 के पार्षद सुभाष सिंगला, एक्सईएन अमित मलिक, एसडीओ पूनमचंद, जेई अमरजीत यादव, प्रवीण यादव, पीके मिश्रा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!