– बैठक में विभिन्न वार्डों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श उपरान्त किया गया पारित
– मेयर ने अधिकारियों को आमजन से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश
– बैठक में सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, सडक़, पार्क सहित विभिन्न मुद्दे सदन के समक्ष रखे गए

गुरूग्राम, 15 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श उपरान्त उन्हें पारित किया गया।

बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि नगर निगम आमजन को सुविधाएं प्रदान करने वाली बॉडी है। हमारा फोकस यही होता है कि गुरूग्राम के नागरिकों को बेहतर मुलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन से जुड़ी शिकायतों का समाधान तत्परता से करें, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि निगम पार्षद जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं तथा वे आमजन से जुड़े मुद्दे अधिकारियों के समक्ष रखते हैं। पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि निगम क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी की समस्या के समाधान के लिए योजना तैयार की गई है। इसके तहत इन्हें नजदीकी वैंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। वैंडिंग जोन से बाहर जो भी रेहडिय़ां होंगी, उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर के नेतृत्व में 20 कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं और पुलिस आयुक्त से इस कार्य के लिए पुलिस फोर्स भी मांगी गई है। पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के बारे में उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम 24 गुणा 7 पेयजल सप्लाई की दिशा में कार्य कर रहा है। इसके अलावा, पानी का दुरूपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रीट लाईट के बारे में उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में पार्षदों ने रखे विभिन्न मुद्दे : निगम पार्षद मिथलेश बरवाल ने वार्ड-1 स संबंधित लंबित विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाने व विकास कार्यों से संबंधित लंबित फाईलों को शीघ्र अतिशीघ्र पास करवाने, निगम पार्षद शकुंतला यादव ने धर्म कॉलोनी, ओम विहार, नोबल एन्कलेव, सतगुरू फार्म, एकता एन्कलेव व पालम विहार एक्सटेंशन में सफाई कर्मचारी लगाने व पालम विहार में स्ट्रीट लाईट पोल लगवाने, निगम पार्षद रविन्द्र यादव ने वार्ड-2 से रेहड़ी हटवाने एवं गांव के रास्तों को कब्जा मुक्त करवाने तथा सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, निगम पार्षद विरेन्द्रराज यादव ने ओल्ड दिल्ली रोड़ पर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज निर्माण, निगम पार्षद अनूप सिंह ने सुखराली जोहड़ का नाम सुखराम भांबू लेक करने व सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-14 में नियमित कर्मचारी की नियुक्ति करने, निगम पार्षद शीतल बागड़ी ने पंजीरी प्लांट में सामुदायिक केन्द्र, अंडरग्राऊंड पार्किंग, लाईब्रेरी, म्यूजियम व छठ पूजन घाट निर्माण तथा वार्ड के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा।

निगम पार्षद योगेन्द्र सारवान ने राजेन्द्रा पार्क में नई मास्टर सीवरेज लाईन, दौलताबाद फ्लाईओवर से महलवाड़ा तक रोड़ का पुर्ननिर्माण, सूरत नगर फेज-1 धनवापुर से पैट्रोल पम्प गली नंबर-17 वाला रोड़ व रेलवे लाई के साथ वाला मेन रोड़ बनाने, बजघेड़ा रोड़ के दोनों तरफ टाईल लगाने, निगम पार्षद बह्म यादव ने सैक्टर-10 की 18 मीटर व 9 मीटर सडक़ों को बनाने व कादीपुर प्राईमरी स्कूल के सामने स्थित निगम भूमि पर मल्टीपर्पज हॉल निर्माण, निगम पार्षद संजय प्रधान ने देवीलाल कॉलोनी की गली नंबर-1 से 5 तक बनाने, सैक्टर-9 व 9ए के सभी पार्कों के चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाईलें लगाने व डा. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करवाने, निगम पार्षद सीमा पाहुजा ने ऊर्वा का सैक्टर-4 सामुदायिक केन्द्र से कब्जा हटवाकर लाईब्रेरी बनाने, लंबित पड़े कार्यों को शुरू करवाकर जल्द पूरे करवाने व वार्ड में कुत्ते, बंदर की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने, निगम पार्षद मधु बत्रा ने अर्जुन नगर की गली नंबर-5, 6 व 12 और मदनपुरी की गली नंबर-11 में पानी की लाईन डलवाने, अर्जुन नगर में पानी का ट्यूबवैल लगाने,  निगम पार्षद कपिल दुआ ने राजीव कॉलोनी में शेष बचे क्षेत्र को नियमित करवाने एवं रिवैन्यू रास्तों को बनवाने तथा बेरीवाला बाग में एक सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा।

निगम पार्षद धर्मबीर ने ऑटो मार्केट से सीएंडडी वेस्ट को हटवाने व वार्ड-21 में मॉडल रोड़ का निर्माण करने, निगम पार्षद अश्विनी शर्मा ने वार्ड-23 में एलपीजी पाईप लाईन, सैक्टर-10ए मार्केट रोड़ फुटपाथ व हरीनगर में आरएमसी सडक़ एवं उनके वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगाने, निगम पार्षद सुनील गुर्जर ने मुहम्मदपुर शमशान घाट की जमीन को कब्जामुक्त करवाने, निगम पार्षद सुदेश अंजना ने गांव खांडस में अंडरग्राऊंड टैंक निर्माण व वार्ड में एक सामुदायिक केन्द बनवाने, निगम पार्षद हेमन्त कुमार ने इन्द्रा आवास कॉलोनी में नए बूस्टर लगाने, निगम पार्षद कुलदीप यादव ने टीकरी, समसपुर, सैक्टर-46, 47, 51 व 57 में आवारा पशु व बंदरों की समस्या का समाधान करने व सैक्टर-46 एचएसवीपी मार्केट में कार्य करवाने का प्रस्ताव रखा। निगम पार्षद महेश दायमा ने गांव घाटा में बने बूस्टिंग स्टेशन को चालू करवाने व गांव बालियावास में लंबित पड़े कार्यों को पूरा करवाने, निगम पार्षद कुलदीप बोहरा ने आरडीसिटी में विकास कार्य करवाने व सैक्टर-52 में एक अन्य बूस्टर का निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा। निगम पार्षद रमारानी राठी ने डीएलएफ फेज-2 व सैक्टर-27 में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं कचरा उठान के लिए टै्रक्टर उपलब्ध करवाने एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने तथा स्ट्रीट लाईटें उपलब्ध करवाने का मुद्दा रखा। इन सभी मुद्दों के समाधान एवं कार्रवाई बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित : बैठक की अध्यक्षता मेयर मधु आजाद द्वारा की गई। उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, विरेन्द्रराज यादव, अनूप सिंह, दिनेश सैनी, योगेन्द्र सारवान, ब्रहम यादव, संजय प्रधान, सीमा पाहुजा, धर्मबीर सिंह, अश्विनी शर्मा, कपिल दुआ, धर्मबीर, सुनीता यादव, सुनील गुर्जर, अश्विनी शर्मा, हेमन्त सेन, कुलदीप यादव, महेश दायमा, कुलदीप बोहरा, आरती यादव, रमारानी राठी व मनोनीत पार्षद कृष्ण गाड़ौली व मनीष वजीराबाद उपस्थित थे।

ये अधिकारीगण रहे उपस्थित : नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह एवं जयदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, सतीश यादव व अखिलेश यादव, डीएमसी डा. विजयपाल यादव, डीआरओ विजय यादव, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय सिंगला, चीफ टाऊन प्लानर सतीश पराशर, एसई राधेश्याम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!