बस स्टैंड की जर्जर हालत पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन
बस अड्डा बना नशेड़ीओ का अड्डा, दुर्गंध से हुआ यात्रियों का जीना बेहाल
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गुरूग्राम का बस स्टैंड -आप गुरुग्राम

आज आम आदमी पार्टी ने बस स्टैंड में फैले अव्यवस्थित कचरे में दुर्गंध के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आज सैकड़ों साथियों ने हाथों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर निगम और सरकार के खिलाफ नारे लगाये। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता के नारों के साथ अव्यवस्थित रूप से फैले कचरे को लेकर सरकार और प्रशासन को जमकर घेरा जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला।

दरअसल गुरुग्राम मिलेनियम सिटी होने के साथ पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला ज़िला भी है, लेकिन साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम भृस्टाचार का निवाला बन गया जिसकी वजह से जगह जगह कूड़े गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाके में फैले हुए कूड़े, बिना पानी के गन्दे टॉयलेट, और बस स्टैंड की जर्जर हालत को लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के मनीष मक्कड़ ने ठेकेदारों और सरकार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया।

गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रही और ना ही इस सरकार को आम लोगों के स्वास्थ्य की कोई चिंता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुग्राम का बस स्टैंड तो कूड़ा स्टेंड बना हुआ है, बस स्टैंड के पास न तो ऑटो रिक्शा का कोई स्टैंड है, न ही बैठेने की व्यवस्था, एक पार्क मिला जो कूड़ेदान बना हुआ है,यह नेत्री राजबाला शर्मा ने बताया, और कहा कि महिला की सुरक्षा में कोई महिला पुलिस भी तैनात नही है। बस स्टैंड पर नशेड़ियों का कब्ज़ा रहता है और न प्रशासन और ना ही सफाई करने के लिए जिम्मेदार ठेकदार इस और ध्यान देते हैं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद राजीव यादव ने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था का बजट 299 करोड़ से बढ़कर 565 करोड़ कर दिया गया है लेकिन अगर इस बजट का आधा हिस्सा भी ईमानदारी से काम में लगाया होता तो गुरुग्राम पूरे हरियाणा का सबसे सुन्दर शहर बन गया होता। लेकिन सरकार और ठेकेदारों की मिलीभगत से आम जनता की खून पसीने की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में जा रही है और जनता खून के आंसू रो रही है।

पार्टी के सयोंजक सुरेंद्र तंवर ने आरोप लगाया कि खुद मुख्यमंत्री खट्टर ने पाया था कि गुरुग्राम में 40 प्रतिशत सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति है लेकिन आज तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया और ना ही इस समस्या का कोई समाधान हुआ। इसके उलट गुरुग्राम शहर की जनसंख्या 24 लाख होने में कूड़े की मात्रा में भी इजाफा हुआ है और कूड़े को उठाकर कर बंधवाडी साइट पर पहुंचाने का काम करने वाली कंपनी इकोग्रीन इस कूड़े को उठाने में असमर्थ साबित हुई है। इससे पहले भी इकोग्रिन कंपनी पर कई बार आम जनता ने आरोप लगाए है लेकिन सरकार के साथ साठगांठ करने वाली ये चाइनीज कंपनी पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है। कहने को तो हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का बिगुल फूंकती का दावा करती है लेकिन असलियत में ये दावा खोखला नज़र आता है

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच, डॉक्टर श्यामलाल प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा, महावीर वर्मा गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष, डॉक्टर सारिका बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष, मीनू सिंह अध्यक्ष साउथ जोन, धीरज यादव उपाध्यक्ष युवा हरियाणा, सुरेंद्र तंवर वार्ड संयोजक, मुकेश वर्मा मीडिया प्रभारी साउथ जोन, पूर्व पार्षद राजीव यादव वार्ड संयोजक, प्रवीण शर्मा वार्ड संयोजक, सतबीर यादव, शीशपाल यादव, निधि राणा, सचिन शर्मा, सपना सुनील, सुशीला कटारिया, राजबाला शर्मा, अंजली राही, मनीष मक्कड़, सरदार गुरिंदरजीत सिंह, हरिश मल्होत्रा, देवा प्रधान, भूपेंद्र शर्मा, रुस्तम चौहान, प्रताप कदम, मीडिया प्रभारी अनिल कुकरेजा, नितिन कुमार, मुकेश कौशिक, नरेश कुमार चौहान, मनीष यादव, सिद्धांत सिंह, नवीन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!