गुरुग्राम के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में कार्यरत थी डॉ शिवानी गुप्ता
यह हादसा शनिवार को जींद जिला के जामनी गांव के पास हुआ
डॉ शिवानी गुप्ता बेटे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी पटियाला

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
गुरुग्राम की लेडी डॉक्टर की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई, इस हादसे में उनके साथ कार में जा रहा बेटा बुरी तरह से घायल हो गया जिसे कि उपचार के लिए जींद जिला के असंध के नागरिक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। यह हादसा शनिवार को जींद जिला के गांव जामिनी के पास उस समय हुआ जब दूसरी तरफ से आ रही कार और डॉक्टर शिवानी गुप्ता पत्नी डॉ अरविंद जिंदल की कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई । इस हादसे में कुल 3 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है तथा अन्य घायल बताए गए हैं। इन घायलों में डॉक्टर शिवानी गुप्ता का बेटा अमित भी शामिल है ।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में कार्यरत डॉ शिवानी गुप्ता शनिवार को अपने पुत्र अमित के साथ रिश्तेदारी में पटियाला जा रही थी। जब वह अपनी कार लेकर जींद जिला के जामनी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार और डॉ शिवानी की कार की आपस में भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनू निवासी विजय की कार और डॉक्टर शिवानी की कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई । राजस्थान की तरफ से आ रही कार में चालक विजय तथा उनका अंबाला निवासी दोस्त सवार बताए गए । दोनों कार में कुल 4 चार व्यक्ति ही अलग-अलग सवार होकर जा रहे थे । हादसे की सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को पसंद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।  तब तक गुरुग्राम सेक्टर 10 में कार्यरत डॉ शिवानी गुप्ता की मृत्यु हो चुकी थी।

इसी हादसे में घायल दो अन्य लोगों को भी नहीं बचाया जा सका, इन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक डॉ शिवानी का पुत्र अमित घायल अवस्था में ही असम के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन बताया गया है। इस सड़क हादसे और डॉ शिवानी गुप्ता की दुखद मृत्यु की जानकारी मिलने पर गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर ज्योति डबास और आई सर्जन डॉक्टर सुशांत शर्मा सहित अन्य स्थानीय डॉक्टरों में षोक बना है। सहयोगी डाक्टरों ने गहरा दुख व्यक्त करते भगवान से कामना की है कि डा अरविद जिदल को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।  वही  घायल युवा पुत्र अमित के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। 

error: Content is protected !!